src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> Big Decision 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा 2022 पर बड़ा फैसला Mp Board Exam परीक्षा कब होगी

Big Decision 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा 2022 पर बड़ा फैसला Mp Board Exam परीक्षा कब होगी




Big-Decision-10-12-2022-Mp-Board-Exam


 

Big Decision 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा 2022 पर बड़ा फैसला Mp Board Exam परीक्षा कब होगी  मध्यप्रदेश में कोविड-19 की वजह से 31 जनवरी तक प्रदेश के समस्त class 1 से लेकर 12 तक के school बंद कर दिए गए थे जिससे सभी students पालक में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि हमारे छात्रों का भविष्य क्या होगा परीक्षा आयोजित होगी या नहीं इसको लेकर छात्र एवं अभिभावक काफी चिंतित थे .

वे छात्र जो नियमित test preparation कर रहे थे वह परीक्षा आयोजित कराने के उत्सुक बने हुए थे साथ ही कुछ छात्रों के मन में संसय था की परीक्षा शायद नहीं होगी अब ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है


स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ?

Big-Decision-10-12-2022-Mp-Board-Exam




Big Decision 10वीं और 12वी बोर्ड परीक्षा 2022 पर बड़ा फैसला Mp Board Exam परीक्षा कब होगी - इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी का स्टेटमेंट सामने आया जिन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है और कक्षा 10वीं 12वीं के एडमिट कार्ड संबंधित संस्था के mpbse की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है साथ ही संस्था प्रधान को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी प्रकार की छात्र के नाम जन्म तिथि आदि में संशोधन हो तो अवश्य करें मध्य प्रदेश के स्कूल education मंत्री श्री इंद्र सिंह परमार द्वारा स्टेटमेंट जारी किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में आयोजित होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी


एडमिट कार्ड का वितरण कैसे होगा ?

शायद संस्था द्वारा ही एडमिट कार्ड छात्रों को प्रदान किए जाएंगे


10th 12th class 2021 question paper ब्लू प्रिंट को डाउनलोड कैसे करे ?



कक्षा 10वीं एवं 12वीं के time table के लिए नीचे links कर दी गई है साथ ही तैयारी कैसे करें board exam  की विमर्श पोर्टल पर दिए गए प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दी गई है यहां से आप टाइम टेबल और प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट देखकर अपने वार्षिक परीक्षा की तैयारी कीजिए







हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ