src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> MP: उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों की क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू Fill the form by 30 January nmms exam online test

MP: उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों की क्लास 9वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू Fill the form by 30 January nmms exam online test




MP-उत्कृष्ट-और-मॉडल-स्कूलों-की-क्लास 9वीं में-एडमिशन-के -लिए-आवेदन-शुरू-Fill-the-form-by-30-January-nmms-exam-onlinetest



विभागीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों की कक्षा 9 वीं में सत्र 2022-23 हेतु entrys nmms exam online test का आयोजन किया जाना है इस हेतु विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। उल्लेखनीय है कि संलग्न सूची में उल्लेखित 58 मॉडल स्कूलों को CM RISE SCHOOL योजनान्तर्गत सम्मिलित किया अतः अब इन मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 वीं में entry’s नीति पृथक होगी ऐसी स्थिति में संलग्न सूची अनुसार मॉडल स्कूलों को छोडकर शेष मॉडल स्कूल तथा समस्त विभागीय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में ओपन स्कूल द्वारा आवेदन करने की समय सारणी अनुसार अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को चयन Exams में सहभागी होने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें। 

कुछ प्रश्न आपके मन में होगे जैसे -


1-SOE & SOM Entrance Exam 2022-23 : उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा 
2-MP Excellence School Admission 2021-22: Application Form परीक्षा फॉर्म.
3-MP Model School Admission 2022: 9वीं में एडमिशन के लिए form कैसे भरे .

इन सभी प्रश्न का जवाब आपको इस पोस्ट मे मिल जायेगा अधिक जानकारी के लिए https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख  सकते है .


प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 201 मोडल स्कूल में शिक्षा सत्र  2022-23 हेतु class 9th entry’s के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के माध्यम से entry’s के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है .

NMMS exam Mp online  scholarship apply online 2021  की अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़िए .

Exams का आयोजन




Exams का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2022 (रविवार) प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है

परीक्षा  Exams के  विस्तृत निर्देश इस प्रकार है :-

1. Exams में entry’s की पात्रता - कक्षा वा Exams उत्तीर्ण-अध्ययनरत हो।

2. School में entry’s की अईता - 

चयन Exams में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरीट लिस्ट (प्रवीण सूची) तैयार की जाकर उपलब्ध सीटों के आधार पर entry’s दिया जायेगा।

3. आरक्षण - 

शासन के नियमानुसार sc, st obc व विकलांगो को आरक्षण जिलेवार दिया जायेगा।

4. Exams केन्द्र - 

जिला उत्कृष्ट School एवं मोडल स्कूलों हेतु संयुक्त entry’s Exams जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी।

5. Online Application भरने की प्रक्रिया - 

वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से Online Application पत्र भरा जायेगा। आवेदन के समय आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अथवा uidai aadhar card आवश्यक है।

 Exams से संबंधित विस्तृत विवरण Exams की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.mpsdc.gov.in-msa. www.mpsos.nic.in पर उपलब्ध है। सभी principal  एवं headmaster studendts की सुविधा हेतु म.प्र. Mpsos Bhopal  द्वारा जारी निर्देश की 1 प्रति निकाल कर अपने पास रखें एवं विद्यार्थियों students को अवगत कराये। इसे देखकर आवेदन अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है । 

National Means Cum Merit Exam Date 26.09.2021 Result  की अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़िए .

help Number 


दूरभाष क्रमांक 0755-2552106 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है। Online Application पत्र में जिला उत्कृष्ट School , मोडल स्कूल या दोनो entry’s Exams में सम्मिलित होने का विकल्प है। यदि आवेदक दोनों entry’s Exams का चयन करता है तो आवेदन फार्म पर प्राथमिकता दशानी होगी। प्राथमिकता के आधार पर ही उत्कृष्ट School या मोडल स्कूल आयंटित होगा।

6. Online Application पत्र भरने की अवधि



Online Application पत्र भरने की अवधि - 20 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई


7. नियंत्रक-


यह entry’s Exams जिला कलेक्टर के नियंत्रण में व उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। संकलन केन्द्राधिकारी प्राचार्य नोडन अधिकारी, विकास खण्ड स्तरीय प्राचार्य-मॉडल स्कूल प्राचार्य, सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे।

8. Exams की तिथि –


निर्धारित Exams केन्द्रों में दिनांक 13 मार्च (रविवार) प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बज तक Exams आयोजित होगी। यदि Exams तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल विज्ञति के माध्यम से दी जायेगी।

9. शुल्क –


सभी श्रेणी के अभ्यार्थियों द्वारा Online Application पत्र, एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित Exams शुल्क रू. 100-- का भुगतान कर भरा जा सकता है। स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाइट्स से डेबिट (कोई भी वीजा-मास्टर-माईस्ट्रो कार्ड) क्रेडिट कार्ड (कोई भी बीजा-मेईस्ट्रो कार्ड) या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित Exams शुल्क का भुगतान कर ओनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इसमें कियोस्क शुल्क राशि भी समाहित है। अतः 100-- के अतिरिक्त कोई राशि प्रदाय न करें।

10. entry’s पर की प्राप्ति –




भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऑनलाइन आधेदन पा की एक प्रति अपने पास रखें। उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग का वेबसाइट के माध्यम से entry’s पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है।

11. Online Application  पत्र में संशोधन करने की अवधी –


भरे जा चुके आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर गलती  संशोधन हेतु दिनांक 01 से 05 फरवरी 2022 तक examinee द्वारा कराया जा सकेगा। इस हेतु प्रति examinee रुपये 20-- संशोधन शुल्क kiosk को mponline के पोर्टल या Credit Card से देना होगा।

12. Exams का पाठ्यक्रम


इस Exams के केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें 100 पश्न होंगे तथा समय 2 घंटे रहेगा। इस प्रश्न पत्र में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकृत पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 8वी स्तर के पश्न रहेंगे जिसमें सामान्य ज्ञान के 15 प्रपन, पर्यावरण के 15 पश्न, हिन्दी के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के 15 प्रपन, विज्ञान के 20 प्रश्न व गणित के 20 प्रश्नों का समावेश रहेगा।

पाठ्यक्रम


  1. -सामान्य ज्ञान - समसामयिक General Information, sports Prize मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी, art and culture, लोक साहित्य एवं जन जातियों।
  2. -पर्यावरण - पर्यावरण से आशय, पर्यावरण प्रदूषण के कारण, व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव, औधोगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियो।
  3. . हिन्दी - हिन्दी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियों व्याकरण, बाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द इत्यादि।
  4. अंग्रेजी - अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी, शब्दकोष, शब्द विलोम, व्याकरण, वाक्य रचना, एक वचन पर्य बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।
  5. . विज्ञान - universe, atmosphere, atom की संरचना, पदार्थो का रूपान्तरण, metals and non-metals, कार्यन प्रकाया, विधुतधारा तथा चुम्बकत्व, common sources of energy, कोशिमा Microbes, and common diseases।
  6. . गणित - वर्ग एवं वर्गमूल,धन एवं धनमूल, परिमेय, घातक, लाभ हानि तथा बट्टा चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य बैंक सुविधायें, बीजीय सर्वसमिकायें, एक चर वाले समीकरण, समानान्तर रेखाये, पत्त, चतुर्भुज एवं चतुर्भुज की रचना।

महत्वपूर्ण निर्देश:-

  1.  Exams केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन,
  2.  Exams हाल में entry’s हेतु मंडल की वेबसाइट से-डाउनलोड किये गये entry’s  के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, अभ्यथी जिस School में अध्ययनरत है
  3.  उस School के प्राचार्य-प्रधान अध्यापक से सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुये उसे Exams में सम्मिलित होने से बंचित किया जायेगा।
  4. Exams से संबंधित समस्त विस्तृत विवरण Exams की नियम पुस्तिका जादि वैबसाइट उपलब्ध है। इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। 
  5. दूरभाष क्रमांक 0755-2552106, 2671066 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है।उपरोक्तानुसार निर्देशों का पालन करते हुये अधिक से अधिक इच्छुक अभ्यर्यिों के आवेदन करवाकर entry’s चयन Exams के सफल आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।


हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ