src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> CM Rise School Teachers Selection सी एम राईज विद्यालयों हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकल्प का चयन

CM Rise School Teachers Selection सी एम राईज विद्यालयों हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकल्प का चयन




CM-Rise-School-Teachers-Selection


New Update-Teachers for Rise Schools Choice filling 

 सी एम cm rise school राईज विद्यालयों हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकल्प का चयन (Choice filling) करने के संबध मे आदेश जरी किये गए है 


special- 

 सी एम राइज विद्यालयों के लिये प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन के समय शिक्षकों से विकासखण्ड की Choice कर ली गई थी। स्कूलों की फाइनल सूची के आधार पर संबधित आवेदक शिक्षकों जो परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, ऐसे सभी शिक्षको द्वारा विद्यालयों के चयन करने अक एंटी अवसर दिया गया है

CM Rise School Teachers Selection आवेदन कैसे भरे ?


School Choices के लिए लिंक नीचे दी जा रही है, Link Open करने पर Teacher Application Form पेज ओपन होगा. Page पर शिक्षक द्वारा  Unic Id दर्ज करने पर You have Filled and Locked Application. Please Fill School Choices का मेसेज प्रदर्शित होगा. OK पर Clik करने के बाद शिक्षक द्वारा पूर्व से भरा गया फॉर्म प्रदर्शित होगा. Form पर नीचे की ओर School Choice Filling की सुविधा दी गई है. आवेदक न्यूनतम 1 अथवा 1 से अधिक CM Rise School Teachers Selection चयन कर सकेंगे. ध्यान रखिये स्कूल चयन के बाद आपको प्राथमिकता क्रम भी सेलेक्ट करना है. स्कूल चयन को लॉक करने से पहले प्राथमिकता को बदला जा सकेगा.

एक बार lock  होने के बाद प्राथमिकता में कोई Chenge  नहीं हो सकेगा. CM Rise School Teachers Selection एवं प्राथमिकता क्रम निर्धारित करने के बाद Lock Selected Choices बटन पर क्लिक कर चॉइस को लॉक करना है. स्कूल चॉइस लॉक करने के बाद Print Application के माध्यम से आवेदन का प्रिंट जरुर लीजिए.

CM Rise School Teachers Selection  सी एम राईज विद्यालयों हेतु शिक्षक चयन परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों द्वारा विद्यालय विकल्प का चयन करने के लिए लिंक प् क्लीक कीजिये 

Choice filling की अंतिम तिथि क्या है ?

Choice filling दिनांक - 09.01.2022

Choice filling दिनांक 09.01.2022 तक विमर्श पोर्टल पर अनिवार्यतः कराये जाने हेतु जिले अन्तर्गत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सूचित करने के लिये आदेश जारी किये गए है । 



मध्य प्रदेश के सीएम राइज (CM RISE) विद्यालयों में प्राचार्य ,उप प्राचार्य सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन 






Choice filling न करने वाले शिक्षकों की पदस्थापना कैसे होगी ?


उक्त दिनांक तक Choice filling न करने वाले शिक्षकों की पदस्थापना चयनित होने की स्थिति में अन्य किसी भी संस्था मे की जा सकेंगी। 



हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है
करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ