src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> joining letter for Upper middle school teacher Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh

joining letter for Upper middle school teacher Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh


                 

joining-letter-for-Upper-middle-school-teacher-Tribals-and-Scheduled-Caste- Madhya-Pradesh



joining letter for Upper middle school teacher मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 अनुसार नियुक्ति आदेश दिनॉक 18-11-2021 को जारी की गई हैं डाउनलोड करने निचे लिकं दि गई हैं साथ भर्ती नियम व सेवा सर्ते क्‍या हैं जानने के लिये पूरी पोस्‍ट पढीये. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय नियुक्ति आदेश जारी आदेश को देखने पोस्‍ट को आखरी तक पढीये जानीये पूरी प्रक्रिया क्य है .






joining letter for Upper middle school teacher Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh-Madhya Pradesh भोपाल द्वारा प्रावधिक चयन सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक की चयनित सूची जारी हैं .


इस पोस्ट संबधित जानकारी मैंने पिछली पोस्ट में भी दिया था जानकारी को पुनः अवगत कराने के लिए आपको लीचे कुछ महत्व पूर्ण नियमावली बताई जा रही है madhyapradesh शासन द्वारा जरी की गई है जिसका पालन सभी के लिए अनिवार्य है


भर्ती नियमावली क्या है जानिये 


 - joining letter for Upper middle school teacher  Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh




1-प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु आयोजित पात्रता परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन दिनांक 24.6.2021 को जारी किया गया ।

2-इस क्रम में जारी प्रावधिक चयन सूची के अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए अभ्यार्थियों को मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर विषय में उनके नाम के समक्ष अंकित विधालय में निम्नानुसार पदस्थ किया जाता किया गया हैं

3-उपरोक्त नियुक्ति वेतनमान पी.बी.-2(छठवां वेतनमान 9300-34800+3600 ग्रेड पे) का मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम-2017 के अंतर्गत मैट्रिक्स में लेवल-9 में तत्स्थानी वेतनमान 36200-114800 के न्यूनतम वेतन रूपये 36200- अन्य भत्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर देय हैं, के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन कमांक-सी-3-13-2019-3-एक दिनांक 12.12.2019 के बिन्दु कमांक (ब) के अनुकम में मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 के संशोधित नियम 14 राजपत्र दिनांक 24 फरवरी 2020 अनुसार वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत, तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत राशि Scholorship  के रूप में देय होगी । Pariksha Avdhi  3 वर्ष Safalta Purvak Purn Karne Par  पर उक्त वेतनमान के न्यूनतम वेतन दिया जाना प्रारंभ किया जाएगा ।

4- यहनियुक्ति अस्थायी रूप से तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाती हैं । परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण न करने पर मध्यप्रदेश राज्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 के संशोधित नियम 14 के तहत कार्यवाही की जा सकेगी । परिवीक्षा अवधि में स्थानांतरण से संबंधित किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा ।

5-संबधित चयनित अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ-5-एक-05-नि-चार दिनांक 02.04.2005 के अनुसार दिनांक 01.01.2005 के पश्चात मध्यप्रदेश शासन के अधीन सिविल सेवा अथवा सिविल पदों पर नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक एफ-9-3-03-नियम-चार दिनांक 13.04.2005 के प्रावधान अनुसार परिभाषित अंशदान पेंशन योजना लागू होगी ।

6- संबधित अभ्यर्थी को आदेश दिनांक से 15 दिवस में पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति देनी होगी । उपस्थिति के समय सबधित अभ्यर्थी को निम्नानुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगें । समस्त अभ्यर्थी आवश्यक समस्त अभिलेखों की मूल प्रति एवं उसकी 3 स्वप्रमाणित प्रतियों के सेट साथ में लायेगें । अभिलेखों का सत्यापन मूल दस्तावेज से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य - जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष कराएगे ।

 जिसकी सूची निम्नानुसार हैं :


1-नियुक्ति आदेश ।

2- पासर्पोट साईज फोटो,

3-आधार कार्ड,

4-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,

5-ई-मेलएड्रेस।

6-जाति प्रमाण पत्र (सक्षम स्तर से जारी किया हुआ नवीनतम अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं ई डब्ल्यू एस) ।

7-मूल निवासी प्रमाण पत्र ।

8-निःशक्तता-दिव्यांगता का प्रमाण पत्र-न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड का वैध प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिव्यांग श्रेणी में हुई हैं ।

9-अतिथि अनुभव प्रमाण पत्र (जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय सेवक की स्थिति में विभागीय अनुमति (एन.ओ.सी) अथवा विभागीय अनुमति न होने की स्थिति में संबंधित विभाग को प्रस्तुत सेवा से त्यागपत्र की पावती प्रति अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी स्कोर कार्ड

10-संलग्न शपथ पत्र नोटराइज्यड (परिशिष्ट-1)



7- संबधित अभ्यर्थी पदस्थापना स्थल के जिला मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपने पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण करेंगे । नियुक्ति आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर मेडिकल बोर्ड का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा ।

8- यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं इसे किसी भी समय एक माह का नोटिस देकर या उसके बदले में एक माह का वेतन तथा भत्ते देकर समाप्त की जा सकेगी । नोटिस दिए जाने के पहले या बाद में यदि अभ्यर्थी अपने कार्य से बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहेगें तो यह माना जावेगा कि उन्होनें अनुपस्थिति की तिथि से बिना नोटिस दिये सेवा छोड़ दी हैं, ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को एक माह का अथवा नोटिस की अवधि में जितनी अवधि कम होगी, उतनी अवधि का वेतन तथा भत्तों का भुगतान करना होगा ।

9- परिवीक्षा अवधि, स्थाईकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि विषय मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 एवं मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 के प्रावधानों के अंतर्गत शासित होगे तथा वरिष्ठता का निर्धारण विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु निर्धारित किये गये मापदंडों के अनुसार किया जावेगा ।

10-परिवीक्षा अवधि में अनाधिकृत अनुपस्थिति की अवधि तक के लिए परीविक्षा अवधि आगे बढ़ा दी जायेगी ।

11- संबंधित का आगामी 3 वर्षों तक सामान्यतः स्थानांतरण नहीं किया जाएगा ।

12- अनुसूचित क्षेत्रो में पदस्थ कर्मचारियों को शासन नियम अनुसार अनुसूचित क्षेत्र भत्ता नियमानुसार दिया जायेगा।

13- आवासीय विद्यालयों में जहाँ आवासीय सुविधा उपलब्ध है उन विद्यालयों में आवास आवंटन की पात्रता होगी। विशेष टीपः- यदि चरित्र/जाति/निःशक्तता/शैक्षणिक इत्यादि दस्तावेज सत्यापन की रिर्पोट में गलत या असत्य पाये जाते है अथवा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र भविष्य में कभी भी फर्जी अथवा असत्य पाये जाते है तो संबंधित की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त की जावेगी ।


👉 Forth joining List write joining letter for Upper middle school teacher संबंधित अभ्यर्थी का घोषणा पत्र



1. यह मेरा चयन… ..........पद पर हुआ है।

2 यह कि मेरा चरित्र उत्तम है।

3. यह कि मुझे आज दिनांक तक कभी भी किसी भी आपराधिक मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया

4-यह कि मुझ पर आज दिनांक तक किसी भी पुलिस थाने या न्यायालय में भारतीय दण्ड संहिता अथवा अन्य किसी विधि के अधीन किसी भी प्रकार कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ हैऔर न ही ऐसा कोई मामला लंबित है।

5. यह कि आज दिनांक तक मुझे किसी भी अपराध के लिये न्यायालय द्वारा दोषी नहीं ठहराया गयाहै और न ही शासकीय सेवा में चयन हेतु वर्जित किया गया है।

6. यह कि आज दिनांक तक मुझे किसी भी विश्वविद्यालय या किसी भी अन्य शैक्षणिक प्राधिकरण/संस्था द्वारा किसी भी परीक्षा में बैठने से वर्जित नहीं किया गया है और न ही निष्कासित किया गया है।

7. यह कि मैने भरती प्रक्रिया में जो भी जानकारियां दी है एवं जो दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं, वे पूर्णतःसही एवं सत्य है।

8. यह कि यदि मेरे द्वारा जो जानकारियां दी गई हैं और जो दस्तावेज प्रस्तुत किये गये हैं. यदि उनमें कोई भी जानकारी/दस्तावेज असत्य पाये जाते हैं तो मेरी सेवा तत्काल समाप्त की जा सकेगी तथा मेरे विरूद्ध असत्य शपथ-पथ प्रस्तुत करने के लिए भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा सकेगा जो कि मुझे स्वीकार एवं मान्य होगा।

9. यह भी घोषणा करता/करती हूं कि यदि मेरा नियुक्ति आदेश चरित्र सत्यापन की प्रत्याशा में जारी किया जाता है और यदि चरित्र सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुझे शासकीय सेवा के अयोग्य पाया जाता है तो मेरी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व मेरा होगा।

10. यह कि मेरी दो से अधिक जीवित संतान में किसी का जन्म 28 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् नहीं हुआ है।


👉मैं उपरोक्त शपथग्रहिता ..joining letter for Upper middle school teacher  Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh



.सत्यापित करता/करती हूं कि इस शपथ-पत्र की कंडिका क्रमांक 1 से  10 में दी गई समस्त जानकारियां मेरे ज्ञान में एवं विश्वास के अनुसार पूर्णतः सत्य एवं सही है, जिनका सत्यापन आज दिनांक......... ........ में किया






👉 write joining letter for Upper middle school teacher job परिवीक्षा अवधि, स्थाईकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि विषय पर स्‍पस्टिकरण



परिवीक्षा अवधि, स्थाईकरण, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि विषय Madhya Pradesh सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 एवं Madhya Pradesh राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं Posting नियम 2018 के प्रावधानों के अंतर्गत शासित होंगे तथा वरिष्ठता का निर्धारण विभाग द्वारा नियुक्ति हेतु निर्धारित किये गये मापदंडों के अनुसार किया जावेगा।



परिवीक्षा अवधि में अनाधिकृत अनुपस्थिति पर परिवीक्षा अवधि, अनुपस्थिति की अवधि तक के लिए आगे बढ़ा दी जायेगी। संबंधित का आगामी 3 वर्षों तक सामान्यतः स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।


विशेष टीप:- यदि चरित्र /जाति/निःशक्तता/शैक्षणिक इत्यादि दस्तावेज सत्यापन की रिपोर्ट में गलत या असत्य पाये जाते हैं अथवा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र भविष्य में कभी भी फर्जी अथवा असत्य पाये जाते हैं तो संबंधित की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त की जावेगी।






joining letter for Upper middle school teacher  Tribals and Scheduled Castes Madhya Pradesh के पद पर विषयवार नियुक्ति आदेश को डाउनलोड कीजिये


  1. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय हिन्दी नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  2. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय इतिहास नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  3. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय कृषि संकाय नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  4. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Grh Vigyan नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  5. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Maths नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  6. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Commers  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  7. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Poltical science   नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  8. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Physics   नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  9. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Biology  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  10. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Chemistry  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  11. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Sociology   नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  12. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Economics  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  13. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Geography  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  14. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय Sanskrit नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये
  15. उच्‍च माध्यमिक शिक्षक, Upper Middle School Teacher के पद पर विषय English  नियुक्ति आदेश को डाउनलोड किजिये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ