src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> Online Admission college Madhya Pradesh clc

Online Admission college Madhya Pradesh clc

                     

Online-Admission-college-Madhya-Pradesh-clc


Online Admission college  Madhya Pradesh clc - मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा Clc चरण की काउंसलिंग के लिए पत्र जरी किया है मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के बचे शेष विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर देने जा रही है जाती शेष विद्यार्थि आपना कॉलेज में जा कर एडमिशन कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है प्रकिया को समझने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए

उच शिक्षा विभाग का पत्र कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन, भोपाल-462004क्रमांक: 1293/214/आउशि/शा-5''/2021 भोपाल, दिनांक 08/11/2021  मस्त महाविद्यालय, मध्यप्रदेश के नाम  से जरी किया है

ऑनलाईन ई-प्रवेश प्रकिया 2021-22 के अन्तर्गत सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण प्रकिर्या -

ऑनलाईन ई-प्रवेश प्रकिया 2021-22 के अन्तर्गत सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण में प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देश दिनांक 08/11/2021  को जारी किये गए है  Madhya Pradesh Uchh Shiksha Vibhag Dwara adesh Jari kiye gaie Hai    जारी किये है जो निम्न है


Online-Admission-college-Madhya-Pradesh-clc


संदर्भ- (1) मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का आदेश क्रमांक 544/94/सीसी/2021/ अड़तीस, दिनांक 15.07.2021

(2) कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1169/214/आउशि/शा-5''/2021, दिनांक 30.09.2021

 (3) कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1213/214/आउशि/शा-5''/2021, दिनांक 08.10.2021

(4) कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1235/214/आउशि/शा-5''/2021, दिनांक 18.10.2021

  • Online Admission college  Madhya Pradesh clc - कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन, भोपाल  आदेश के द्वारा सत्र 2021-22 के लिये मध्यप्रदेश के शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय/निजी अशासकीय महाविद्यालयों के स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु प्रवेश नियम, मार्गदर्शी सिद्वांत, अकादमिक कैलेण्डर एवं ऑनलाइन प्रवेश समय-सारणी एवं कार्यालयीन पत्रों के द्वारा सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण तथा सी.एल.सी. द्वितीय अतिरिक्त चरण में प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देश जारी किये गये है:


1-सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण की प्रवेश प्रक्रिया 09 नवम्बर 16 नवम्बर 2021 तक संचालित रहेगी।

2-दिनांक 09.11.2021 से 14.11.2021 तक नवीन आवेदकों हेतु ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन की सुविधा ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

3. पूर्व से पंजीकृत व सत्यापित अभ्यार्थी एवं सी.एल.सी. द्वितीय अतिरिक्त चरण के अंतर्गत ऑनलाईन पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदक महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित तिथियों में रिक्त सीटों के लिए प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक संलग्न निर्धारित आवेदन जमा करेंगे।

4-आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं करेंगे। विद्यार्थियों को सी.एल.सी. तृतीय अतिरिक्त चरण हेतु आवेदन का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देश पर, एम. पी. ऑनलाईन के epravesh.mponline.gov.in के पोर्टल पर उपलब्ध होगा।


 हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है


महाविद्यालय प्रतिदिवस मेरिट लिस्ट तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे

 

Online-Admission-college-Madhya-Pradesh-clc


  • साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। महाविद्यालय प्रतिदिवस अपरान्ह 1:00 बजे मेरिट लिस्ट तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे तथा ऑनलाईन शुल्क भुगतान हेतु लिंक इनिसिएट करेंगे। आवेदक अपरान्ह 1:00 बजे से दूसरे दिवस 11:00 बजे तक प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।

 महाविद्यालय प्रतिदिवस में स्थान रिक्त रहने पर ऑनलाईन पंजीकृत विद्यार्थियों से निर्धारित

1-प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश प्रदान करने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष/स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 09.11.2021 से 16.11.2021 तक यह प्रक्रिया संचालित की जायेगी।

2- दिनांक 14.11.2021 रविवार को पूर्ववत प्रवेश प्रक्रिया संचालित रहेगी एवं दिनांक 15.11.2021 को शासकीय अवकाश होने के कारण कॉलेज बंद रहेगे।

यह प्रक्रिया Madhya pradesh Uchh Vibhag उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा जरी की गई है  उपरोक्तानुसार समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। संलग्न- आवेदन प्रारूप। (प्रशासकीय विभाग द्वारा अनुमोदित)किया गया है जिसका प्रारूप निचे दिया गया है

सी.एल.सी. clc charan अतिरिक्त चरण हेतु आवेदन का प्रारूप : 2021-22

1-महाविद्यालय का नाम :

2-कॉलेज कोड : .

3-पंजीयन क्रमांक :

4-पाठ्यक्रम का कोड :

5- स्नातकोत्तर ..

6-पाठ्यक्रम का नाम : स्नातक/

7-आवेदक/आवेदिका का नाम : .........

8-पिता/पति का नाम

9-डाक व्यवहार का पता : ........

10-मोबाईल नम्बर :

11-जन्मतिथि (Date of Birth)

12- श्रेणी एवं संवर्ग (Category of Class)

13-मोबाईल नंबर (Mobile Number)

14-अर्हताकारी परीक्षा का प्रतिशत : (of Qualifying Exam) अधिभार हेतु मान्य प्रतिशत (Admission % for Weighttage) वरीयता हेतु प्रभारी प्रतिशत (Elective Percentage for Mail up to two decimal)



घोषणा :

    मैं घोषित करता/करती हूँ कि मैंने सत्र 2021-2022 में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है। उपरोक्त जानकारी असत्य पायी जाने पर मेरा प्रवेश निरस्त किया जाता है तो जवाबदारी मेरी स्वयं की होगी।

 

 हस्ताक्षर आवेदक/आवेदिका

 

महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा भरा जाए 

 

  • महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा भरा जाये आपके द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त तथ्यों के आधार पर सी.एल.सी. अतिरिक्त चरण में निम्न विवरणानुसार प विषय-समूह/विषय हेतु सीट आवंटित की जाती है : पाठ्यक्रम का नाम :
  • विषय-समूह/विषय का विवरण : (Name of the Course) (Subject-Combination/Subject)

टीप : निर्धारित समय-सीम में प्राप्त आवेदनों के आवेदक कीवरीयता हेतु प्रभारी प्रतिशतके आधार पर मेरिट क्रमांक का उल्लेख करें।

 

     प्रमाणित किया जाता है कि आवेदक के दस्तावेजों का ऑनलाईन सत्यापन हो चुका है। आवेदक को गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश हेतु CLC Admissions की लिंक इनीशिएट की जाती है।

1-हस्ताक्षर प्रभारी, प्रवेश समिति

2-हस्ताक्षर एवं सील . प्राचार्य/प्रभारी-प्राचार्य

Online Admission college  Madhya Pradesh clc - मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा Clc चरण की काउंसलिंग के लिए पत्र जरी किया है मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के बचे शेष विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर देने जा रही है आप विद्यार्थि उच्च अध्यन हेतु तृतीय चरण की काउंसलिंग में भाग ले कर उच्च अधयन प्राप्त कर अपना भविष्य बनाये उम्मीद है आपको पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .


  👉Online Admission college  Madhya Pradesh clc आदेश डाउनलोड करने यहाँ क्लिक कीजिये 


हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ