civil servant Arrears payment of annual increment वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियस भुगतान -कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा ( पर्यावास भवन पंचम तल खण्ड (अ),भोपाल दूरभाष क्र 0755-2676020 ईमेल:- dta payroll@mptreasury.gov.in भोपाल, दिनांक 12.11. 2021 ) समस्त कोषालय अधिकारी, मध्यप्रदेश शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतनवृद्धि का भुगतान मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग मंत्रालय, ने इस पर समस्त कोषालय को आदेश जारी किर दिये गए है
भोपाल के पत्र क्र. 1879/1072/2021 नियमाचार भोपाल दिनांक 22.10.2021 उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के माध्यम से शासकीय सेवकों को माह जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतनवृद्धि annual salary के परिणाम स्वरूप देय एरियस का भुगतान दो वराबर (50%+50%) किश्तों में माह नवंबर 2021 एवं माह मार्च 2022 में भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये गये है।
उक्त आदेश के परिपालन में एरियर्स के भुगतान की सुविधा IFMIS में उपलब्ध करा दी गई है जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है-
1. Payroll creator Payroll admin DDO admin ħ alfita À HRMIS Payroll - Arrear after 01.07.2017 as well as district attorney arrear Arrear type Pay arrear नेविगेशन के माध्यम से वेतनवृद्धि एरियर्स की कैलकुलेशन शीट जनरेट की जा सकेगी।
2. शीट में general gross amount फील्ड में कुल देय एरियर्स की राशि प्रदर्शित होगी एवं शासन के निर्देशानुसार एक वर्ष की अवधि की स्थगित वेतनवृद्धि के एरियर्स की fifty प्रतिशत राशि Arrear reachable for payment फील्ड में प्रदर्शित होगी।
3. उक्त राशि को save करना अनिवार्य है, तदुपरांत ही civil servant शासकीय सेवक का एरियर्स जनरेट किया जा सकेगा।
4. दिनांक 01 मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहे शासकीय सेवकों को एरियर्स की देय राशि का भुगतान एकमुश्त किया जावेगा। अत: Arrear handy for charge फील्ड में शत-प्रतिशत एरियर्स राशि प्रदर्शित होगी।
5. Arrear while 01-07-2017 in addition to district legal professional arrear स्क्रीन से एरियर्स जनरेट करने से पूर्व आहरण एवं संवितरण अधिकारी संबंधित शासकीय सेवकों को किये गये मैन्युअल भुगतान के व्हाउचर्स की पूर्व प्रक्रिया अनुसार ही अनिवार्य रूप से प्रविष्टि करेंगे।
6. शासकीय सेवक को देय एरियर्स की गणना एवं आवश्यक कटौत्रा किये जाने का उत्तरदायित्व संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी का होगा।
7. IFMIS सॉफ्टवेयर Software में पूर्व autocad में प्रक्रिया कर एरियर्स सेव किया गया हो तो उसे रिजेक्ट करने के उपरांत उपरोक्त प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जाएं।
civil servant Arrears payment of annual increment वार्षिक वेतन वृद्धि का pay manager एरियस भुगतान - कृपया समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को एरियर्स जनरेशन के संबंध में अवगत कराना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की कठिनाई की स्थिति में आहरण एवं मंवितरण अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, ग्वालियर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त जिलाध्यक्ष, मध्यप्रदेश विषयः- शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 जनवरी 2021 की स्थगित वार्षिक वेतनवृद्धि का भुगतान ।
Arrears payment of annual increment वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियस भुगतान - पत्र के संदर्भ अनुसार
वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 898-2020 नियम चार दिनांक 29.07. 2020 (ii) वित्त विभाग के आदेश क्रमांक 1259-2021 नियम चार दिनांक 26.07.2021 -00 संदर्भित आदेश क्रमांक (i) में दिनांक 01 जुलाई 2020 एवं 01 जनवरी 2021 को देय वार्पिक वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से स्वीकृत करते हुये वास्तविक वित्तीय लाभ के लिये पृथक से आदेश जारी करने का लेख था ।
संदर्भित आदेश क्रमांक (ii) के द्वारा जुलाई 2020 जनवरी 2021 की काल्पनिक वेतनवृद्धि को वास्तविक रूप से जुलाई 2021 अथवा जनवरी 2022 की वेतनवृद्धि के साथ स्वीकृत किये जाने के निर्देश जारी किये जा चुके है।
राज्य शासन द्वारा अब निर्णय लिया गया है कि समस्त शासकीय सेवकों जिन्हें जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 की वार्पिक वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से पात्रता को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 को देव वार्षिक वेतनवृद्धि के परिणाम स्वरूप देय एरियर्स का भुगतान दो वरावर (50%+50%) किश्तों में निम्नानुसार किया जाये :
(i). प्रथम किश्त का भुगतान माह नवम्बर 2021 में
(ii). द्वितीय किश्त का भुगतान माह मार्च 2022 में 31
सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहें शासकीय सेवकों को एरियर्स
दिनांक 1 मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहें शासकीय सेवकों को एरियर्स की देय राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाये।
अधीन समस्त उपक्रम निगम मण्डल स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण के लिए निर्देश
Arrears payment of annual increment वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियस भुगतान -
राज्य शासन के अधीन समस्त उपक्रम निगम मण्डल स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण आयोग विश्वविद्यालय संस्थाओं आदि के कर्मचारियों तथा स्थायीकर्मी एवं संविदा पर नियोजित सेवायुक्तों, जिन्हें वेतनवृद्धि दी जाती है, के संबंध में आदेश दिनांक 30.07. 2020 से समुचित निर्देश जारी करने हेतु लेख किया गया था। वर्णित श्रेणियों के लिये उपर्युक्त पैरा 2 एव 3 अनुसार संबंधित प्रशासकीय विभाग समुचित निर्देश जारी कर सकेंगे।
हमारे Web page https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )