लोक शिक्षण संचालनालय प्राचार्य/संस्था प्रमुख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश दिये गये है . सिंगल यूस प्लास्टिक कब से प्रतिबधित होगे निबन्ध प्रतियोगिता कब आयोजित होगी
समस्त जिले (म.प्र.) सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. गौतम नगर भोपाल के पत्र क्र./विद्या/सी/24/सिंगल यूज प्ला. /2021/1412 भोपाल, दिनांक 21.09.2021 द्वारा आदेश जारी किया गया हैं.
निबंध प्रतियोगिता का आयेजन किस तिथि तक होगा
सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु संयुक्त सचिव भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय के अद्धशासकीय पत्र 17/6/2021- HSMD दिनांक 18.06.2021 के पत्र में उल्लेखानुसार निबंध प्रतियोगिता दिनांक 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 स्तर के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित होना है जिसके लिए जिले स्तर पर डाइट को नोडल एजेंसी बनाया गया है एवं प्राचार्य/संस्था प्रमुख. डाइट को उसका नोडल अधिकारी अधिकृत किया है।
निबंध प्रतियोगिता के विषय
(i) “प्लास्टिक अपशिष्ट की संधारणीयता एवं संवहनीयता'
(ii) “हमारा भविष्य बिना प्लास्टिक के साथ" निबंध के स्तर- .
(i) सेकेण्डरी स्तर- कक्षा 6 से 10 ग्रेड
(ii) सीनियर सेके. स्तर- कक्षा 11, 12 ग्रेड बच्चों के लिए आयु सीमा 12 ग्रेड के लिए
अधिकतम 18 वर्ष 31.03.2021 तक निर्धारित की गई है। मूल्यांकन के बिन्दु
1. केन्द्रीय थीम का प्रासंगिक होना।
2. रचना का संगठन अनुकूलित होना।
3. सृजनात्मक और नवाचारी सुझावों का प्रदर्शन से युक्त रहना।
4. भाषा का प्रदर्शन स्पष्ट होना।
5. मूल्यांकन के लिए समितियाँ बनेंगी।
मूल्यांकन समिति
1. जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य की अध्यक्षता में
2. डाइट का भाषा समूह के प्रतिनिधि
3. डाइट के पर्यावरण, विज्ञान समूह का प्रतिनिधि .
4. अंग्रेजी विशेषज्ञ
समिति अपने जिले के समस्त ब्लॉकों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को प्राप्त करेंगें तथा उसका मूल्यांकन करते हुए अंक प्रदान करेंगें। दोनो केटेगरी सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी स्तर से, प्रथम, द्वितीय का चुनाव करते हुए राज्य सार पर पाठ्यक्रम कक्ष को उसके मेल आई-डी pathyakram2020@gmail.com पर भेजे तथा रजिस्ट्री डाक से उसकी हार्डकॉपी मूल्यांकनकर्ताओं के हस्ताक्षर के साथ उपलब्ध कराएं।
सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन (Single Use plastic Elimination) हेतु गठित टॉस्क फोर्स की बैठक. 05.08.211 म.प. शासन पर्यावरण विभाग, मंत्रालय का पत्र प्रा./726/173 / 2021/32-3,भोपाल दि.12.08.2021द्वारा की गई थी .
भाररत सरकार के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दिनांक 17.01.2019 को जारी किए गए मानक मार्गदर्शी बिन्दुओं अनुसार प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए timelilne जारी की गई हैं
जिसके संबंध में जन जागृति लानी आवश्यक है और उनके विकल्प विकसित किए जाने है प्रतिबंधित सामग्री
1 जनवरी व जुलाई 2022 से वस्तुएँ प्रतिबंधित की गई है,
- प्लास्टिक स्टिकयुक्त ईयरबङ्ा ।
- रूई से ईयर बड्स बनाकर कान की सफाई
- ALU गुब्बारों के लिए प्लास्टिक इंडिया |
- गुब्बारों को लकड़ों की डंडियों पर चढ़ाना ।
- प्लास्टिक के झंडे लकली डंडे पर झंडे चढ़ाना एवं कपड़े के झंडे बनाना कैंडी स्टिक्स
- लकड़ी की स्टिकरा आइसक्रीम की डंडिया न आइसक्रीम की लकड़ी को चम्मचें,
- इंडिया थर्मोकॉल की सामग्री कागज, मिट्टी के उपयोग से सामग्री
1 जुलाई 2022 से Single Use plastic Elimination से बनी निम्नांकित वस्तुओं को भी प्रतिबंधित
प्रतिबंधित सामग्री उपयोग की जाने वाली सामग्री प्लास्टिक की प्लेटें
- पत्ते के दोने केले,
- कागज के कप, गिलास,
- प्लास्टिक कप
- केक काटने हेतु मेटल का चाकू, कागज की।
- प्लास्टिक गिलास रट्रा, लकड़ी का ट्रे।
- प्लास्टिक कांटे चम्मच प्लास्टिक चाकू पैकिंग के लिए कागज,
- कागज के गत्ते के प्लास्टिक स्ट्रा,
- ट्रे डिब्ये।
- मिठाई के डिब्बे,
- निमंत्रण कार्ड, रूप से
- प्लास्टिक की फिल्म, |
- सूखे फूलों, पत्तों से सजावटी सामान।
- प्लास्टिक / PVC 100 माइक्रॉन से कम मोटाई के बैनर, प्लास्टिक स्टीकर्स, HEALTH
निबंध प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता -हम सभी के लिए प्लास्टिक एक बड़ा खतरा है और इससे जन-जीवन को व जागत करने के उददेश्य सें. सभी को जागरूक रहना आवश्यक है, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए जिले स्तर से ब्लॉक स्तर पर जिला परियोजना समन्वयकों द्वारा निर्देश प्रसारित करना प्रस्तावित है
i) निबंध प्रतियोगिता में कक्षा VI से VIII के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।
ii) निबंध अधिकतम 300 शब्दों का होगा. जिसके विषय होंगें
* "प्लास्टिक अपशिष्ट की संधारणीयला एवं संवहनीयता"
हमारा भविष्य बिना प्लास्टिक के साथ" ।
iii) निबंध प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से प्रतियोगिता प्रारी होगो और प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम द्वितीय का
चयन करके जिले स्तर पर डाइट संस्था को भेजा जाएगा।
iv) जिले स्तर पर डाइट के अकादमिक प्रभारी द्वारा प्रथम, द्वितीय श्रेष्ठ कृतियों का चयन किया जाएगा।
v) जिले से चयनित प्रथम, द्वितीय हस्तलिखित निबंध लेखन के विद्यार्थियों को 26 जनवरी पर पुरूस्कृत
करने हेतु गणतंत्र समिति को डाइट द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
vi) डाइट द्वारा अपने जिले की श्रेष्ठ दोनों कृतियों की एक कॉपी राज्य शिक्षा केन्द्र के पाठ्यक्रम कक्ष के मेल आई डी pathyakram2020@gmail.com पर विद्यार्थियों के फोटो सहित भेजने की व्यवस्था की जाए।
बिन्दु क्र. (A) तथा (B) पर आवश्यक निर्देश विद्यालयीन स्तर तक जारी करना सुनिश्चित करें तथा शिक्षा से जुड़े सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएँ तथा बिन्दु क. (C) अनुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए श्रेष्ठ हस्तलिखित प्रतियों को उपलब्ध कराएँ।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )