|
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 की परीक्षा 12 नवम्बर २०२१ को आयोजित होगी परीक्षा की सामग्री जैसे मोर्क टेस्ट क्लास 3,5,8 व 10 एवं क्लास 10 वी के हिंदी ,गणित ,विज्ञानं,अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञानं के प्रश्न पत्र उपलब्ध है आप download कर अधयन कर सकते है .जिसकी लिंक निचे दी गई है
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किए गए छात्रों के सीखने का एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण है। NAS स्कूली शिक्षा की प्रभावशीलता पर एक प्रणाली-स्तरीय प्रतिबिंब देता है। सुधार के लिए वांछित दिशा खोजने के लिए निष्कर्ष पूरे स्पेक्ट्रम और आबादी में प्रदर्शन की तुलना करने में मदद करते हैं। और आपके मन में येसे कई प्रश्न होंगे जिसका हल आपको यह मिल जायेगा
आपके मन में कई प्रश्न होंगे जैसे -
- अचीवमेंट सर्वे 2021 pdf uso nas survey ka mul uddeshya kya hai a national achievement survey pdf in hindi २ नेशनल अचीवमेंट सर्वे इन हिंदी र नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2020 नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 pdf र राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कक्षा दसवीं गणित नेशनल अचीवमेंट सर्वे की आवश्यकता नेशनल अचीवमेंट सर्वे से क्या अभिप्राय है नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 सीखने के प्रतिफल जैसे कई प्रश्न होंगे
विशेष ध्यान दे NAS के सम्बन्ध में महत्पूर्ण बातें सभी शिक्षक को पढ़ना हैं ओर समझना हैं -------
1-NAS का पूरा नाम क्या है
N = नेशनल ( राष्ट्रीय )
A = अचूवमेंट्स ( उपलब्धि )
S = सर्वे ( सर्वे )
2-परीक्षा कब आयोजित होगी
दिनांक = 12 नवम्बर 2021
NAS का सर्वे है यानि नेशनल अचूवमेन्टड सर्वे हिंदी में बोले तो राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे l
3-कौन कौन क्लास भाग लेंगे
कक्षा 3 री के बच्चों का
कक्षा 5 वीं के बच्चों का
कक्षा 8 वीं के बच्चों का
कक्षा 10 वीं के बच्चों का
4-कौनसी क्लास में कौएँ से विषय की परीक्षा आयोजित होगी
कक्षा 3री में हिंदी, गणित, पर्यावरण
कक्षा 5 वीं में भी हिंदी, गणित, पर्यावरण
कक्षा 8 वीं में हिंदी, गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान
5-परीक्षा का समय क्या होगा
प्रतिदिन 10.30 से 2.30.तक 3री,5वीं,8 वीं की NAS की क्लास लेना हैं l
6-कितने प्रश्न आयेगे
12 तारीख को जो परीक्षा होंगी उसमे सभी विषय के 15-15 प्रश्न आएंगे ओर सभी के 4 वैकल्पिक उत्तर भी होंगे l बच्चों को एक उत्तर का चयन करना हैं ओर उत्तर पर निशान लगाना हैं l क्लास 3 री ओर क्लास 5 वीं के बच्चों को तो उत्तर का निशान उसी प्रश्न बुक में लगाना हैं जो उनको दी जाएगी l परन्तु क्लास 8 th के बच्चो को उत्तर का निशान जो OMR शीट प्रश्न बुक के साथ आएगी उस पर लगाना हैं l
सभी स्कूल में क्लास 3, 5, 8 की प्रश्न बैंक की बुक दी गई जिसमे बच्चों की तैयारी करवाना हैं l एक ही बुक में सभी NAS से सम्बंधित विषय के प्रश्न तैयारी हेतु दिए हैं l ओर जो प्रश्न दिए गए हैं वो उस विषय के LO यानि लर्निंग आउटकम्स हिंदी में बोले तो सीखने का प्रतिफल के आधार पर तैयार किये गए हैं l सभी लर्निंग आउटकम्स प्रश्न बैंक मे विषय प्रश्न के बाद दिए है l
NAS के लिए जो कक्षा वार विषय दिए गए हैं उनके LO (लर्निंग आउटकम्स ) इस प्रकार हैं जो सभी साथियो को याद रखना हैं उनको अपने रजिस्टर में लिखना मेप करना हैं l
7-कक्षा 3 री
हिंदी के LO हैं =13
गणित के LO = 12
पर्यावरण LO = 15
8-कक्षा 5 वीं
हिंदी LO = 17
गणित के = 8
पर्यावरण के = 13
9-कक्षा 8 वीं
हिंदी LO = 23
गणित = 20
विज्ञान = 15
सामाजिक विज्ञान = 39
NAS की तैयारी तो प्रश्न बैंक से हो रही हैं परन्तु बीच - बीच में परीक्षण के लिए 3 बार "मॉक -टेस्ट " हुऐ
1-दिनांक 20 से 26 सितम्बर में मॉक - टेस्ट -1
2-दिनांक 4 से 9 अक्टूबर में मॉक - टेस्ट -2
3-दिनांक 18 से 23 में मॉक टेस्ट -3
इन तीनो मॉक - टेस्ट के पेपर बच्चों से करवाकर,जांच कर 3, 5, 8, विषय वार विश्लेषण तैयार करना था बच्चोंवार नाम लिख कर प्रत्येक विषय के 15 - 15 प्रश्नों का तीनो मॉक - टेस्ट के l
अब अभ्यास टेस्ट की बात करें अभ्यास टेस्ट जो सप्ताह 1 से लगाकर सप्ताह 9 तक के हैं जिसमे से बच्चों के मान से आपको सप्ताह 1 से 7 तक दे भी दिए हैं l सप्ताह 8 ओर 9 के हमको मिलने पर आपको देंगे नहीं तो एक कॉपी व्हाट्सप्प पर भेज दी जाएगी l
अभ्यास टेस्ट के पेपर केवल बच्चों के अभ्यास करवाने के लिए हैं l आप वो अभ्यास टेस्ट के पेपर घर के लिए भी सभी दे सकते हैं ओर उनको जांच ले वो केवल अभ्यास हैं इसीलिए तो उसमे 10-10 प्रश्न ही हैं l अभ्यास का विश्लेषण बनाने की आवश्यकता नहीं हैं विश्लेषण केवल मॉक - टेस्ट का ही बनाकर शाला स्तर पर रखे l
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) मॉक टेस्ट संबंधी आवश्यकता दिशा निर्देश :-
- 12 नवम्बर 2021 को आयोजित होना है।
- उक्त परीक्षा के पूर्व सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कम से कम तीन मॉक टेस्ट आयोजित किया जाना है।
- मॉक टेस्ट 1 का आयोजन 11 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।
- मॉक टेस्ट 2 का आयोजन 22 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।
- मॉक टेस्ट 3 का आयोजन 29 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।
- मॉक टेस्ट कक्षा 3री व 5वीं के लिए 1.30 घंटे तथा कक्षा 8वीं व 10वीं के लिए 2 घंटे का समय होगा।
- मॉक टेस्ट का PDF WhatsApp के माध्यम से BEdO, BRCC & CAC द्वारा प्रत्येक विद्यालय को पहुॅचा दी जाएगी।
- प्रधान पाठक / प्राचार्य द्वारा इस PDF का प्रिंट निकलवाकर परीक्षा का आयोजन करना है । प्रिंट इत्यादि का व्यय शाला स्तर पर किया जाएगा।
- सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक और शिक्षक प्रश्न पत्र की गोपनीयता को बनाए रखेंगे।
- मॉक टेस्ट कक्षा 3री, 5वीं, 8थीं और 10वीं के प्रत्येक बच्चे से लेना है। प्रत्येक बच्चों द्वारा सभी प्रश्नों के उत्तर पर गोला भरा गया है या नहीं यह भी सुनिश्चित करना है।
- इस मॉक टेस्ट का उद्देश्य बच्चों को NAS की तैयारी करवाना, उनका स्तर ज्ञात करना तथा OMR सीट में प्रश्नों के उत्तर भरना सिखाना और NAS पेपर के मुख्य पेज की जानकारी देना है।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021
- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2021 पीडीएफ शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किए गए छात्रों के सीखने का एक राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण है। NAS स्कूली शिक्षा की प्रभावशीलता पर एक प्रणाली-स्तरीय प्रतिबिंब देता है। सुधार के लिए वांछित दिशा खोजने के लिए निष्कर्ष पूरे स्पेक्ट्रम और आबादी में प्रदर्शन की तुलना करने में मदद करते हैं।
- राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2021 12 नवंबर 2021 के लिए निर्धारित है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने सीखने के परिणामों की तुलना में छात्रों द्वारा प्राप्त दक्षताओं का आकलन करने के लिए मूल्यांकन ढांचा विकसित किया है। यह राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा राज्य सरकार के ग्रेड 3, 5, 8 और 10 के छात्रों के लिए मूल्यांकन प्रशासक के रूप में किया जाएगा। स्कूल, सरकार। सहायता प्राप्त स्कूल, निजी गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल और केंद्र सरकार के स्कूल।
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )