src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021

TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021


अब Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट मिलेगी

TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021


😎आप सभी को अवश्‍य जानना चाहीये Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट कितनी मिलती हैं उनका उपयोग कैसे किया जाता हैं और उनके कर्त्‍वय क्‍या हैं आप को पूरी जानकारी  के लिये पोस्‍ट को अन्‍त तक अवश्‍य पढीये 👇 

निचे दि गई लिकंं से आदेश डाउनलोड किजिये

state education center राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक एस. धनराजू ने समस्त जिले (म.प्र.) जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को पत्र जारी किया हैा समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट दिए जाने का कहा हैं.



कितनी मिलेगी Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट


state education center राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक एस. धनराजू ने समस्त जिले (म.प्र.) जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को पत्र जारी किया हैा समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट कार्ययोजना में राशि रूपये 2000/- प्रति एमआरसी के मान से टीएलएम हेतु स्वीकृत है।


TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021


टीएलएम राशि का उपयोग कौनसी सामग्री बनाने मे किया जायेगा



Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों से सीडब्लूएसएन बच्चों की शैक्षिक आवश्यकता के दृष्टिगत दिव्यांगता ग्रस्त बच्चों के लिए दैनिक क्रियाकलापों में सहयोग एवं प्रशिक्षण हेतु बाजार से तैयार सामग्री अथवा सामग्री निर्माण हेत दश्य, श्रव्य सामग्री के तहत परिवेशीय सामग्री संलग्न सझावात्मक सची अनुसार शिक्षकों एवं बच्चों के माध्यम से निर्मित सामग्री, भण्डार नियमानुसार कय सामग्री तथा विभिन्न स्रोतों जैसे पत्र-पत्रिकाओं आदि से सामग्री तैयार कराई जाए।


सुझावात्मक टी.एल.एम. की सूची सी.आर.सी. भोपाल एवं साईटसेवसे से प्राप्त कर संलग्न है।




टी.एल.एम सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग कैसे किया जायेगा




सहायक शिक्षण सामग्री का अनुकूलतम उपयोग नहीं किया जाता है। कक्षा में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग इस डर से नहीं किया जाता है कि वे टूट फूट जाएंगी परन्तु शैक्षिक सामग्री की सही उपयोगिता तभी है जब वह बच्चों के हाथों में पहुंचे और बच्चों द्वारा उसका उपयोग किर शैक्षिक सामग्री का मोबाइल स्रोत सलाहकार शाला एवं गृह आधारित शिक्षा में भी उपयोग करें।



( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)



क्रय या तैयार की गई शैक्षिक सामग्री का सत्यापन कौन करेगा



कोविड-19 के दृष्टिगत जो सीडब्लूएसएन शाला में नहीं आ पा रहे हों उन बच्चों के घर पहुंचकर इन सामग्रियों का उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों द्वारा उक्त कय/तैयार की गई शैक्षिक सामग्री के सत्यापन के पश्चात एपीसी (आईईडी) द्वारा जिला परियोजना समन्वयक को प्रमाणीकरण प्रस्तुत करें।




विकासखंड स्तर पर कार्यरत Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों बैंक एकाउंट में राशि होगी जारी




जिले के विकासखंड स्तर पर कार्यरत Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को समग्र शिक्षा अभियान आईईडी मद से उपरोक्त राशि का भुगतान उनके बैंक एकाउंट में जिला शिक्षा केन्द्र से करते हुए एमईआर में एंट्री कराई जाए और state education center राज्य शिक्षा केन्द्र के आईईडी कक्ष को सूचित किया जाए

TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021



state education center राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल मोबाइल स्त्रोत सलाहकार जॉब चार्ट


TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021

Mobile Resource Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व


1. अपने विकासखण्ड में special need वाले बच्चों का विकलांगतावार डाटा रखना।

2. special need वाले बच्चों की नियमित उपस्थिति व ठहराव पर नजर रखना। यदि ऐसा बच्चाड्राप आउट होता है तो कारण का पता लगाकर समाधान खोजना ।

3. special need वाले बच्चों के औपचारिक व कार्यसाधक मूल्यांकन करना ।

4. special need वाले बच्चों तथा उनके पालकों को उपयोगी सहयोग प्रदान करना।
TLM Grant to Mobile Source Consultants मोबाइल स्रोत सलाहकारों को टीएलएम ग्रांट 2021


5. special need वाले बच्चों एवं शिक्षकों को विशेष कौशल जैसे - ब्रेल, गणित के उपकरणों का उपयोग, समूह या व्यक्तिगत श्रवण यंत्र का उपयोग सम्पूर्ण संचार आदि अन्य तकनीक को दिखाना।

6. नियमित कक्षा शिक्षक को special need वाले बच्चे की अकादमिक अथवा अन्य कोई समस्या एवं समाधान के बारे में सलाह देना और कक्षा स्तर पर अकादमिक समझ विकसित करने हेतु शिक्षक को सहयोग प्रदान करना।

7. special need वाले बच्चे की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुकूल कक्षागत रणनीति व पाठ्यक्रम उचित सुधार व अनुकूल करने हेतु सुझाव देना।

8. special need वाले बच्चे को कक्षा में तथा कक्षा के बाहर उन क्षेत्रों में विशेष समझ देना जो नियमित कक्षा में नहीं समझ पाए हैं।

9. special need वाले बच्चे की ओर से उनके पालकों तथा समाज को प्रेरित करना तथा सलाह देना।

10. नियमित शिक्षक, ब्लाक स्रोत समन्वयक, जनशिक्षक तथा वालेन्टियर आदि का प्रशिक्षण व बच्चों की शाला में पहुँच, ठहराव तथा प्रशिक्षण अधिगम प्रकिया के बारे में समन्वय करना। विकास खंड स्रोत केन्द्र पर उपलब्ध स्रोत कक्ष के प्रभारी के रूप में कार्य करना ।

11. शिश शिक्षा केन्द्र व आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को special need वाले बच्चों के प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण देना। उनकी शीघ्र पहचान में सहायता करना।

12. CWSN के पालकों के प्रशिक्षण आयोजन में सहयोग करना।

13. जिला मुख्यालय के विकासखण्ड पर नियुक्त मोबाइल स्रोत सलाहकार अपने विकासखण्ड के साथ-साथ जिले की आईईडी गतिविधियों का भी समन्वय करेंगे।

14. सभी विभागों जैसे-डीडीआरसी,पंचायत एवं सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग आदि से समन्वय करना ।

15. सर्व शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना बनाने में मदद करना तथा उसे क्रियान्वित करना।

16. चयनित स्वयं सेवी संस्था के साथ MOU की शर्तों के अनुसार कार्यों में सहयोग प्रदान करना । शाला स्तर पर CWSN की व्यक्तिगत शैक्षिक योजना (IEP) तैयार करा कर इसके लागू करने हेतु प्रयास करना एवं नियमित फालोअप करना ।

17. अपने विकासखंड में पदस्थ वालेन्टिरों को आवश्यक सहयोग प्रदान करना।


( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ