src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> Principal Vice Principal Exam 2021 CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक 07/11/2021 सामान्‍य प्रश्‍नोउत्‍तरी 3

Principal Vice Principal Exam 2021 CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक 07/11/2021 सामान्‍य प्रश्‍नोउत्‍तरी 3


Principal Vice Principal Exam 2021 CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक 07112021 सामान्‍य प्रश्‍नोउत्‍तरी 3



राज्य सरकार द्वारा हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करने के सपने को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है और CM rise सी.एम. राइज़ स्कूलों प्रदेश में 9 हजार 200 सर्वसुविधायुक्त एवं सभी आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित CM rise सी.एम. राईज़ विद्यालयों के संचालन का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में ऐसे 350 विद्यालय प्रारंभ किए जा रहे है। ये विद्यालय शिक्षा, खेलकूद, भाषा, संगीत, कला, विज्ञान, प्रयोगशाला, लायब्रेरी, मानव संसाधन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन एवं रोज़रागोन्मुखी शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित होंगे।

Principal Vice Principal CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक :07/11/2021 को आयेजित कि जावेगी  सामान्‍य प्रश्‍नोउत्‍तरी  तैयार कि गई हैं जो सामान्‍य ज्ञान पर आधारीत हैै 

☄भारतीय संविधान - प्रश्नोत्तर☄


प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
उत्‍तर - 9 दिसम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद ।
प्रश्‍न 3- संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा ।
प्रश्‍न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ।
प्रश्‍न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्‍तर - एम. एन. राय ।
प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था ।
उत्‍तर - कैबिनेट मिशन योजना (1946) ।
प्रश्‍न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की ।
उत्‍तर - बाल गंगाधर तिलक ।
प्रश्‍न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्‍तर - 70 ।
प्रश्‍न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्‍तर - हैदराबाद ।
प्रश्‍न 10- बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्‍तर - बंगाल से ।
प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था ।
उत्‍तर - बी. एन. राव ।
प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्‍तर - 29 अगस्‍त 1947 ।
प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा ।
उत्‍तर - जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्‍न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया ।
उत्‍तर - स्‍वराज पार्टी ने 1924 में ।
प्रश्‍न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया ।
उत्‍तर - 26 नवम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्‍तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
प्रश्‍न 17- स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 444 ।
प्रश्‍न 18- संविधान में कितने अध्‍याय है।
उत्‍तर - 22 ।
प्रश्‍न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्‍तर - वर्गीय मताधिकार पर ।


जीव विज्ञान के प्रश्न



1.: - मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
ans : - लैक्टिक अम्ल
2.: - अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
ans : - टार्टरिक अम्ल
3.: - कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
ans : - -ऑरगेनोलॉजी
4.: - मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
ans : - तंत्रिका कोशिका
5.: - दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
ans : - डेंटाइन के
6.: - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
ans : - पैरामीशियम
7.: - केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
ans : - एक भी नहीं
8.: - गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
ans : - विटामिन a
9.: - निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
ans : - चावल
10.: - मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
ans : - 1350
11.: - रक्त में पायी जाने वाली धातु है
ans : - -लोहा
12.: - किण्वन का उदाहरण है
ans : - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना
13.: - निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
ans : - पनीर
14.: - निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
ans : - ड्रेको
15.: - घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
ans : - किंग कोबरा
16.: - भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
ans : - ह्वेल शार्क
17.: - दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
ans : - प्रोटीन
18.: - देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
ans : - डाइएसिटिल के कारण
19.: - इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
ans : - लाल रंग
20.: - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
ans : - जे. एल. बेयर्ड
21: - हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
ans : - सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण
22.: - ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
ans : - मिथेन
23.: - दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
ans : - लैक्टोमीटर
24.: - पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
ans : - ऐलुमिनियम
25.: - मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
ans : - कैल्सियम कार्बोनेट
26.: - मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
ans : - ऑक्सीजन
27.: - किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
ans : - एपिथीलियम ऊतक
28.: - मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
ans : - कुत्ता
29.: - किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
ans : - डेवी
30.: - सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?
ans : - बाघ
31.: - जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं
ans : - -ऊर्जा
32.: - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?
ans : - किरीट
33.: - सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?
ans : - 7
34.: - ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?
ans : - शोल्स
35.: - सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।
ans : - ऐसीटम
36.: - कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है
ans : - -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
37.: - गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
ans : - कवकों द्वारा
38.: - आम का वानस्पतिक नाम क्या है?
ans : - मेंगीफ़ेरा इण्डिका
39.: - कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है
ans : - -जड़ों से
40.: - ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
ans : - आंँवला

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ