स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, (म.प्र.) rsk राज्य शिक्षा केन्द्र ने पत्र कर मध्यप्रदेश के समस्त स्कुल प्रमुख को छात्रो के अधिक से अधिक फॉर्म भरने को कहा गया है राष्ट्रीय Rastriy talent search प्रतिभा खोज परीक्षा कस लिए कौन पात्र होगा क्या लाभ होगे छात्रवृति कब तक मिलेगी कितनी मिलेगीपरीक्षा कहा आयोजित होगी अधितम उम्र क्या होगी कितने छात्रो का चयन किया जाता है सरे सवाल का जवाब आपको मी जायेगा पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़िए
Rastriy talent search प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा क्या है कौन छात्र परीक्षा में बैठ सकता है
भोपाल, दिनांक 13/10/2021 विज्ञापन राष्ट्रीय NTSE National talent search exam प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2021-2022 | राष्ट्रीय National talent search exam प्रतिभा खोज योजना वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है।। | NCERT नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय National talent search examप्रतिभा खोज परीक्षा, कक्षा 10वी के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
परीक्षा कब होगी और राज्य को कितनी शीट मिलेगी
म.प्र. राज्य द्वारा राष्ट्रीय Rastriy talent search प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 दिनांक 16 जनवरी दिन रविवार 2022 को जिला स्तरीय केन्द्रों पर | आयोजित की जा रही है। द्वितीय स्तर की परीक्षा दिनांक 12 जून दिन रविवार 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य से प्रत्याशियों की निर्धारित संख्या 530 है। अंतिम चयन हेतु राज्यों का कोई कोटा निर्धारित नहीं है।
पात्रता- म.प्र. राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। दूरस्थ मुक्त शिक्षा (ओपन स्कूल) में पंजीकृत ऐसे छात्र जो 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम आ के हो, कहीं रत न हो | एवं कक्षा 10 वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र है।
छात्रवृत्ति - NCERT नई दिल्ली द्वारा द्वितीय स्तर की राष्ट्रीय Rastriy talent search प्रतिभा खोज परीक्षा के आधार पर पूरे देश से 2000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार है।
1. कक्षा X एवं XII के लिए 1250/- प्रतिमाह
2. सातक एवं सातकोत्तर स्तर कक्षाओं के लिए 2000/- प्रतिमाह –
आरक्षण का प्रावधान प्रावधान क्या होगा
3. Ph.D.के लिए UGC नार्मस के अनुरूप 13. आरक्षण- प्रथम चयन परीक्षा में आरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के नियम एवं निर्देश यथावत लागू रहेंगे। केवल मध्यप्रदेश के पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। अन्य प्रदेशों के पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विचारित किये जायेंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी स्वंय के नाम का प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेंगे। नि:शक्त विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। भारत सरकार द्वारा 103 वें संविधान संशोधन, अधिनियम में आरक्षण सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 'ऊ संविधान संशोधन के अनुरूप मध्यप्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) जो, संविधान के अनुच्छेद-341 एवं 342 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ-85-25-4-84, दिनांक 26 दिसम्बर 1984 द्वारा विनिदिए अन्य पिछडे वर्ग को प्रदत्त आरक्षण की परिधि में नहीं आते हैं, को 10 | प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा इस हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश | क्रमांक एफ-07-11/2019/ आप्र/एक/भोपाल, दिनांक 2 जुलाई, 2019 के अनुसार रहेंगे।
आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र का सत्यापन
आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र तहसीलदार से अनिम्न श्रेणी के अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। प्रमाण फा का प्रारूप संलग्न है।। प्रमाण पत्र लाभार्थी के नाम का होना चाहिए। छात्र के स्वयं के नाम के प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा एवं आवेदन हेत महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 21.10.2021
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.11.2021
परीक्षा दिनांक व दिन 16.01.2022 (रविवार) |
5. परीक्षा का विवरण:
मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) | 120 मिनट | शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) | 120 मिनट
नोट- परीक्षा का समय MAT के लिए प्रात: 10:00 से 12:30 एवं SAT के लिए 1.30 से 3:30 तक रहेगा।
5.1 मानसिक योग्यता परीक्षा-इसके अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में समजातता,वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडनविकोडन, खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।
5.2 शैक्षिक योग्यता परीक्षण- इसके अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र - 13, रसायन शास्त्र -13, जीव विज्ञान - 14 प्रश्न), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास 15, भूगोल - 15, राजनीति शास्त्र -5, अर्थशास्त्र -5) तथा गणित विषय 20 प्रश्न होगें।
6. पाठ्यक्रम -
राष्ट्रीय Rastriy talent search प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नही है। यद्यपि प्रश्नों का स्तर म.प्र. राज्य में मान्य विभिन्न परीक्षा बोर्ड के कक्षा 9वीं एवं 10वीं की सार्वजनिक परीक्षा के समान होगा।
7. आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति
7.1 इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी स्थिति में मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.11.2027 है।
7.2 आवेदन फा की हार्डकापी एमपीऑनलाझ के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट
http//www.mponline. gov.inपर दिनांक 21.10.2021 से प्राप्त होगें। राज्य शिक्षा केन्द्र के मोनो में क्लिक करने पर NTSE लिंक मिलेंगी, NTSE लिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा। |
7.3 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी पूर्ण रूप से भरने के बाद संस्था के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित कखानी होगी।
7.4 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरा एवं सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्ककेन्द्र के पास जाकर ऑनलाझ एंट्री करवायेगा।
7.5 आवेदन की ऑनलाझ एंट्री के बाद दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यर्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करें। आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखेगा एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करेगा। संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में भेजेंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं हैं वहां संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा केन्द्र (डी.पी.सी. कार्यालय) को आवेदन-पत्र भेजेगे। डाईट/डी.पी.सी. कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र अंतिम रूप से सूचीबद्ध कर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को निर्धारित तिथि पर ही भेजे जावेंगे।
7.6 खंय के नाम का जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का स्वीकार किया जावेगा।
7.7 प्रवेश-पत्र जनवरी माह के प्रथम सप्ताह एवं द्वितीय सप्ताह में एम.पी.ऑनलाइन के लिंक https/www.mponline.gov.in पर अलब्ध |
होंगे जिन्हें अभ्यर्थी स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे।
8. पीक्षा का माध्यम-परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।
9. परीक्षा शुल्क - इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
10. महत्वपूर्ण निर्देशः
10.1 परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचना अनिवार्य है।
10.2 सेन्युलर, मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी तरह की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का प्रयोग प्रतिबंधित है।
10.3 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
10.4 इस परीक्षा हेतु कोई ऋगात्मक अंक नही है।
10.5 उत्तरशीट परीक्षा उपरान्त पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
10.6 परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एम.पी. ऑनलाझ की वेबसाईट https//www. mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
11. पुनर्मूल्यांकन- इस परीक्षा हेतु पुन: परीक्षण/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नही है।
12. यात्रा भत्ता - परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )