प्रोमोशन और एरियर का फायदा- केंद्रीय कर्मचारियों को DA, TA,दिसंबर तक मिलेंगे छप्परफाड़
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल 2021 का अंत अच्छा होगा. उन्हें प्रमोशन मिलेगा, महंगाई भत्ते में इजाफा होगा, दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाएंगे. इसके अलावा 18 महीने से अटके एरियर पर भी बात बन सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले कुछ महीने क्या मिलने वाला हैं-
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले कुछ महीने शानदार रहने वाले हैं. कर्मचारियों का अप्रेजल विंडो पूरा हो जाएगा. सेल्फ असेसमेंट भरा जा चुका है. इसके अलावा आने वाले दिनों में जुलाई 2021 के लिए एक बार फिर महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा होगा. महंगाई भत्ते (Dearness allowance) की इस किस्त का भुगतान नवंबर या दिसंबर तक हो जाएगा. मतलब साफ है कि दिसंबर में केंद्रीय कर्मचारियों को छप्परफाड़ खुशियां मिलने वाली हैं. साथ ही उनकी सैलरी में बंपर इजाफा होगा. हालांकि, कर्मचारियों की डिमांड है उन्हें पिछले 18 महीने का एरियर का भी भुगतान किया जाना चाहिए. लेकिन, सरकार फिलहाल इसके मूड में नहीं है.
प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में लाभ होगा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2021 के लिए सिर्फ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा. बल्कि दूसरे अलाउंस भी इजाफा होना तय है. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं. वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी इसका फायदा दिखाई देगा. ऐसे में यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल का अंत काफी बढ़िया रहने वाला है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिसंबर का महीने इसलिए भी अहम हैं क्योंकि, उनका प्रोमोशन (Promotion) हो सकता है. जून में सेल्फ असेसमेंट हो चुके हैं. ऑफिसर रिव्यू खत्म करने की डेडलाइन सितंबर की थी. अब फाइल आगे बढ़ चुकी है. प्रोमोशन होते ही कर्मचारियों की सैलरी (CG Employees Salary Hike) में इजाफा होगा. दिसंबर तक अप्रेजल असेसमेंट पूरा हो जाएगा. प्रोमोशन और सैलरी में इजाफा 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक ही होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों DA एरियर पर भी बन सकती है बात
केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) की डिमांड है कि उन्हें जनवरी 2020 से जून 2021 तक का एरियर (DA Arrear) भी दिया जाए. मतलब DA की तीन किस्तों का एरियर उन्हें मिलना चाहिए. लेकिन, केंद्र सरकार फिलहाल इस मूड में नहीं है. हालांकि, इस मामले को लेकर पेंशनर्स के संगठन ने PM Modi से हस्तक्षेप की मांग की थी. इससे थोड़ी उम्मीदें जगी हैं. कर्मचारी संगठन लगातार डिमांड कर रहे हैं कि ये कर्मचारियों का हक है इसे रोका जाना गलत फैसला है. एरियर भुगतान होने से कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी.
कितना फीसदी और बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ता (DA) की अगली जुलाई 2021 की है. दरअसल, साल में दो बार महंगाई भत्ते का रिव्यू किया जाता है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई. अभी तक जून 2021 तक भुगतान हुआ है. वहीं, AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इसमें इंडेक्स 122.8 प्वाइंट पर पहुंच चुका है. इससे साफ है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. हालांकि, इसका ऐलान कब होगा फिलहाल तय नहीं है. लेकिन, दिवाली से पहले तोहफा मिलने के आसार हैं. 3 फीसदी उछाल के साथ कुल DA 31 फीसदी पहुंच जाएगा. मतलब साफ है कि साल के अंत तक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा उछाल आने की पूरी उम्मीद है.
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )