src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> DA increase calculator after 7th pay commission Navembar 2021

DA increase calculator after 7th pay commission Navembar 2021

DA-increase-calculator-after-7th-pay-commission-Navembar-2021
DA-increase-calculator-after-7th-pay-commission-Navembar-2021



 मध्य प्रदेश सरकार ने समस्त कर्मचारियों के लिए DA increase calculator after 7th pay commission Navembar 2021 8% डीए की घोषणा की है आप सभी में जिज्ञासा होगी कि हमारा माह नवंबर 2021 में प्राप्त होने वाला वेतन कितना होगा इस को सरल भाषा में समझने के लिए आपकी सुविधा के लिए हमारे शिक्षक साथी श्री विशाल सर द्वारा एक एक्सेल शीट तैयार की गई है जिसमें रो नंबर 4 कॉलम नंबर B मैं जैसे आप अपना वर्तमान मूल वेतन डालेंगे बस आपको करना कुछ नहीं करना है एक्सेल शीट के ऊपर की ओर एक सही का निशान लगाने आएगा उसको टिक करना है छुटकी में आपका महा नवंबर का वेतन तैयार हो जाएगा और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए आपके महा नवंबर की वेतन गणना के लिए नीचे एक्सेल सिद्धि रही है एक्सेल से डाउनलोड करके अपना वेतनमान जानिए और दीपावली की खुशियां मनाइए

Govt Employee शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मी को देय मंहगाई भत्ते की दर में व्रधि कब से होगि

DA increase calculator   after 7th pay commission Navembar 2021

1-Govt Employee शासकीय सेवकों तथा स्थायी कर्मी को देय मंहगाई भत्ते की दर में अक्टूबर, 2021 से वृद्धि। Finance Department वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 4-3/2019/नियम/चार दिनांक 14 जून, 2019 द्वारा राज्य शासन के Govt Employee शासकीय सेवकों को माह जनवरी, 2019 से 7 Pay सातवें वेतनमान में 12% की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।

2- राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त दरों में वृद्धि करते हुये निम्नानुसार तिथि व दर से मंहगाई भत्ता दिया जाये:

महँगाई भत्ते की वृद्धि का प्रतिशत 7 Pay सातवें वेतनमान में देय मंहगाई भत्ता की दर दिनांक 01-10-2021 से 8% (12%+8% कुल 20%) ( भुगतान माह नवम्बर, 2021)।

3- मंहगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूपये में पूर्णांकित किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा।

4- मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा।

5-यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन आदेशों के अन्तर्गत देय मंहगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालु वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक न हो।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ