src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 05/10/2021 दिन Tuesday

सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 05/10/2021 दिन Tuesday


1-बाढ़ राहत के रूप में 163.28 करोड़ की राशि वितरित


2-झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan देंगे विकास की अनेक सौगातें


3-मध्य प्रदेश साथी परियोजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा व्यावहारिक हो योजना का स्वरूप



सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 05/10/2021 दिन Tuesday


1-बाढ़ राहत के रूप में 163.28 करोड़ की राशि वितरित


अकेले श्योपुर के 6 गाँवों में 4 करोड़ 34 लाख रुपये की राहत दी गई




ग्वालियर, चंबल एवं मुरैना संभाग में विगत अगस्त माह में अतिवृष्टि से आई बाढ़ के कारण पीड़ितों को उनकी क्षतिपूर्ति के रूप में 163.28 करोड़ की राहत राशि वितरित की गई। इसमें अकेले श्योपुर के प्रभावित 6 गाँवों में 4 करोड़ 34 लाख 19 हजार रुपये की राशि राहत प्रभावितों के खाते में अंतरित की गई।



श्योपुर के ग्राम बासोद, लोहाड़, धर्मपुरा, बिदाखेड़ली, विचगावड़ी और धानोद ग्राम में गंभीर प्रकार की क्षतिपूर्ति के लिये 71 लाख 11 हजार 400 रुपये, सामान्य क्षतिपूर्ति के रूप में एक करोड़ 23 लाख 30 हजार रुपये, आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में 74 लाख 90 हजार 800 रुपये एवं पूर्ण क्षति वाले प्रकरणों में 2 करोड़ 20 लाख 76 हजार 500 रुपये पात्र लोगों को वितरित किये गये।



राहत राशि के रूप में बासोदा ग्राम में 709, लोहाड़ ग्राम में 763, धर्मपुरा गाँव में 247, बिदाखेड़ली में 247, विचगावड़ी में 540 और धानौद ग्राम में 163 प्रभावितों को क्षतिपूर्ति राशि वितरित की गई। श्योपुर जिले के इन 6 गाँव के 2669 हितग्राहियों को 4 करोड़ 34 लाख 19 हजार रुपये की राशि वितरित जा चुकी है।







2-झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan देंगे विकास की अनेक सौगातें




हितग्राहियों को हितलाभ वितरण और संवाद भी होगा




मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में झाबुआ जिले सहित विभिन्न जिलो से जनजातीय वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मेलन में विकास कार्यों की अनेक सौगातें देकर विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों को हितलाभ वितरण और स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे।



मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विभिन्न विभागों के 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों की लागत 32 करोड़ 13 लाख 83 हजार रुपये है। साथ ही 107 करोड़ 91 लाख 67 हजार के 38 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि-पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान झाबुआ जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें जिला चिकित्सालय झाबुआ में नव निर्मित 1000 एलपीएम क्षमता, सिविल अस्पताल थान्दला में 500 एलपीएम क्षमता और सिविल अस्पताल पेटलावद में 500 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट शामिल है। साथ ही विकास खण्ड राजापुर में काकरादर्रा और दर्रा फलिया ढेबर में आँगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री की चौहान द्वारा किया जाएगा।





3-मध्य प्रदेश साथी परियोजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा व्यावहारिक हो योजना का स्वरूप




पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश ''साथी (सस्टेनेबल एग्रिकल्चर थ्रू होलिस्टिक इन्टीग्रेशन) परियोजना'' लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा। यह परियोजना के किसानों की आय को दोगुना करने के सरकार के लक्ष्य की पूर्ति में कारगर सिद्ध होगी साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आत्म-निर्भर भारत एवं आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के स्वप्न को पूरा करने में भी सहायक होगी।

प्रदेश के 5 जिलों के 10 विकासखण्डों में लागू होगी


मंत्री श्री सिसोदिया ने निर्देश दिए कि योजना को व्यवहारिक स्वरूप दिया जाए, जिससे इसका अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले। उन्होंने योजना की नोडल एजेंसी नाफेड को निर्देश दिए कि इसकी विस्तृत कार्य-योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भिजवाई जाए तथा वहाँ से इसके लिए फंडिंग भी प्राप्त की जाए। योजना प्रारंभ में पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 5 जिलों के 10 विकासखण्डों में लागू होगी। मंत्री श्री सिसोदिया आज मंत्रालय में साथी परियोजना संबंधी बैठक ले रहे थे।



26 जिलों के 100 विकासखण्डों के लिए योजना




योजना संबंधी प्रस्तुतिकरण में नाफेड के श्री मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण में यह योजना प्रदेश के 26 जिलों गुना, सतना, अशोकनगर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, अलीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, छतरपुर, धार, पन्ना, राजगढ़, श्योपुर, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, झाबुआ, सीहोर, कटनी, रायसेन, अनूपपुर, सिवनी, देवास, उमरिया सहित दमोह के 100 विकासखण्डों के लिए बनाई गई है। योजना के अंतर्गत 100 साथी बाजार, 7319 वेअर हाउस, 2133 कोल्ड स्टोरेज, 405 ग्रेडिंग यूनिट तथा 2126 कृषि उत्पाद प्र-संस्करण इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। इन पर लगभग 3 हजार 380 करोड़ रूपये का अनुमानित व्यय होगा।



योजना के होंगे 5 घटक


विकासखण्ड स्तर पर स्थापित किए जाने वाले साथी बाजार आधुनिक रिटेल आउटलेट होंगे, जिन्हें 4 हजार वर्ग फीट पर बनाया जाएगा। इनमें वेअर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, ट्रेनिंग सेंटर, होस्टल, दुकानें, बैंक, फूड कोर्ट, डेयरी, गेम जोन आदि बनाए जाएंगे।



''साथी'' योजना के 5 घटक साथी कृषक समूह, साथी प्र-संस्करण केन्द्र, साथी उद्योग, साथी बाजार तथा कॉमन फेसिलिटी सेंटर होंगे। गाँवों में एक समान उत्पादन करने वाले किसानों के समूह बनाए जाएंगे। उत्पादों के भंडारण एवं प्राथमिक मूल्य संवर्धन का कार्य पंचायत स्तर पर साथी प्र-संस्करण केन्द्र करेंगे। विकास खण्ड स्तर पर स्थानीय उत्पादों पर आधारित छोटे उद्योग लगाए जाएंगे। विपणन के लिए विकासखण्ड स्तर पर साथी बाजार बनाए जाएंगे। उत्पादों के प्र-संस्करण, पैकेजिंग, अनुसंधान, प्रशिक्षण आदि के लिए संभाग स्तर पर कॉमन फेसिलिटी सेंटर बनाए जाएंगे।



 ( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ