src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13/10/2021 दिन Wednesday

सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13/10/2021 दिन Wednesday



सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13102021 दिन Wednesday


1-Chief Minister मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan बुधवार 13 अक्टूबर को करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान

2-नेशनल हॉकी चैंपियनशिप – 2021 प्रथम हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक अकादमी

3-किसानों को खाद आसानी से मिले, वितरण भी व्यवस्थित हो - Chief Minister मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan

4- बन्द बीमार इकाइयों को मिलेगा पुनर्जीवन पैकेज आत्म-निर्भर Madhya Pradesh मध्यप्रदेश - एमएसएमई की विकास नीति





1-Chief Minister मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan बुधवार 13 अक्टूबर को करेंगे प्रतिभाओं का सम्मान




  • संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहली बार प्रदेश से हुआ 38 विद्यार्थियों का चयन मंच पर आसीन होंगे विद्यार्थी

सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13102021 दिन Wednesday


  • Madhya Pradesh मध्यप्रदेश से प्रतिवर्ष औसत रूप से 15 से 20 विद्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चुने जाते हैं। प्रदेश में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 38 विद्यार्थी Selection चयनित हुए हैं। यह प्रदेश के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि है। Selection चयनित विद्यार्थियों का सम्मान होने से अन्य विद्यार्थी भी इस तरह की सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा ग्रहण करेंगे।



  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा Selection चयनित विद्यार्थियों के सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कही। Chief Minister मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे मिंटो हाल मुख्य सभाकक्ष में हो रहे कार्यक्रम "सफलता के मंत्र" की तैयारियों पर चर्चा हुई।

 

  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह समारोह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरक होगा। कार्यक्रम में "प्रतिभाओं का परचम" पुस्तिका का विमोचन भी होगा। इसका प्रकाशन जनसंपर्क विभाग ने किया है।



  • लाखों विद्यार्थी जुड़ेंगे कार्यक्रम से




  • सफलता के मंत्र कार्यक्रम से प्रदेश के लाखों विद्यार्थी जुड़ेंगे। कक्षा 11वीं और 12वीं के कुछ विद्यार्थी भी मिंटो हाल के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और अन्य माध्यमों से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम काफी उपयोगी रहेगा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा।



  • Selection चयनित विद्यार्थियों से Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान संवाद भी करेंगे




  • यूपीएससी में Selection चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए परिश्रम और प्राप्त सफलता की कहानी भी सुनाई जाएगी। सभी सफल विद्यार्थी से Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान संवाद करेंगे। इस अवसर पर Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य विद्यार्थियों को संबोधन भी देंगे।



  • Selection चयनित विद्यार्थी होंगे मंच पर




  • "सफलता के मंत्र "कार्यक्रम में यूपीएससी में Selection चयनित विद्यार्थियों को Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मान पूर्वक आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। यूपीएससी में Selection चयनित हुए बच्चे भी मंच पर ससम्मान बैठेंगे। हाल ही में देश की महिला हॉकी टीम के सम्मान में हुए कार्यक्रम में भी सभी महिला खिलाड़ी मंच पर आसीन थीं। इसी तर्ज पर यूपीएससी के Selection चयनित विद्यार्थी मंच पर उपस्थित होंगे।

 

  • उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग में इस वर्ष Selection चयनित अधिकांश विद्यार्थी साधारण परिवार के सदस्य हैं। इन सभी ने नियमित अध्ययन और पाठ्यक्रम को केंद्र में रखकर परीक्षाओं की तैयारी की।




सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13/10/2021 दिन Wednesday

2-नेशनल हॉकी चैंपियनशिप – 2021 प्रथम हॉकी इंडिया सब जूनियर बालक अकादमी

सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13102021 दिन Wednesday

  • म.प्र. हॉकी अकादमी ने एसजीपीसी हॉकी अकादमी को 3-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

  • सद्दाम, अली और जफर के गोल ने निभाई जीत में खास भूमिका

  • कल म.प्र. हॉकी अकादमी की ओडिशा टाटा नवल हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर से होगी खिताबी भिड़ंत

  • खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia ने दी जीत की बधाई और फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं।

सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13/10/2021 दिन Wednesday

3-किसानों को खाद आसानी से मिले, वितरण भी व्यवस्थित हो - Chief Minister मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan





  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री ‍शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सुव्यवस्थित वितरण भी आवश्यक है। प्रदेश में खाद, उर्वरक की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद आगामी व्यवस्था बेहतर बनी रहे, इसके लिए Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक आपूर्ति का आग्रह किया है।



  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास पर रबी 2021-22 के लिए उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद एवं उर्वरक की कमी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद और उर्वरक के सभी विकल्पों के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए स्टॉक की नियमित मानीटरिंग की जाए। प्रदेश में किसान वैकल्पिक उर्वरक अपना रहे हैं।



  • गत वर्ष के विक्रय के आधार पर भंडारण किया जाए। Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अनावश्यक राशनिंग न हो, इससे यह भाव उत्पन्न होता है कि कहीं आगे चलकर उर्वरक की दिक्कत न हो जाए। खाद की उपलब्धता का प्रचार भी सोशल मीडिया द्वारा किया जाए।



  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जो व्यक्ति कालाबाजारी में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। इसके साथ ही Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाद उर्वरक वितरण से जुड़े कार्यों में संलग्न अमले द्वारा कोरोना से बचाव की सावधानियां बरतने एवं वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव कृषि एवं सहकारिता श्री अजीत केसरी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।



  • कलेक्टर डैशबोर्ड पर दिखेगा जिले का उर्वरक स्टेट्स




  • कलेक्टर डैशबोर्ड पर जिले की सभी उर्वरकों की स्थिति दिखाई देगी। इस व्यवस्था के लिए जिलों को मार्गदर्शन दिया गया है। कलेक्टर लॉगिन के लिए ट्रेनिंग माड्यूल समस्त जिलों को भेजा गया है।



  • टॉप 20 यूरिया क्रेता का सत्यापन



  • भारत सरकार के उर्वरक विभाग से खरीफ 2021 में टॉप-20 यूरिया क्रेता सत्यापन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्रदेश में इसके पालन में कार्यवाही की जा रही है। भारत सरकार ने Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है।



  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रमुख निर्देश




  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा कलेक्टर्स को निर्देशित किया। प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं :-

  •  खाद वितरण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
  •  सभी जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि एनपीके उर्वरक उपयोग करने के लिये प्रचार-प्रसार का अभियान चलाएं।
  •  डीएपी के स्थान पर एसएसपी के उपयोग पर भी जोर दिया जाए।
  •  सभी जिलों में अधिक से अधिक विक्रय केन्द्र चालू करें। कहीं भी भीड़-भाड की स्थिति न बनें।



  •  मार्कफेड, सहकारी Comety समिति और निजी विक्रेता के स्तर पर उर्वरकों के भौतिक स्टॉक का सतत सत्यापन कराया जाए।


  •  जिलों में व्यवस्था इस प्रकार हो कि गत अक्टूबर 2020 में सहकारी Comety समितियों, डबल लॉक केन्द्रों से जितना उर्वरक विक्रय हुआ है, उस अनुसार भण्डारण किया जाए।

  •  पीओएस में स्टॉक पहुंचने की स्वीकृति तुरंत करवाई जाए, जिससे उर्वरक विक्रय से संबंधित कार्य में कठिनाई न हो।
  •  आवश्यकतानुसार डेस्कटॉप एवं मोबाइल वर्जन का उपयोग किया जाए।
  •  टॉप 20 यूरिया विक्रेताओं का सत्यापन कार्य समय-सीमा में कराएं।

  •  उर्वरक की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन एवं अवैध निर्माण पर कठौर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

  •  स्टॉक उपलब्धता का सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे कृषकों को जानकारी रहे।

  • Chief Minister मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan की अध्यक्षता मे हुई मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में ग्वालियर में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के निर्माण और संस्कृति विभाग के आधीन स्वायत्त 'अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक न्यास' के गठन के लिये स्वीकृति दी गई।

सुप्रभात मध्यप्रदेश - 02 आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 13/10/2021 दिन Wednesday

4- बन्द बीमार इकाइयों को मिलेगा पुनर्जीवन पैकेज आत्म-निर्भर Madhya Pradesh मध्यप्रदेश - एमएसएमई की विकास नीति




  • Madhya Pradesh मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एमएसएमई विकास नीति 2021 के तहत बीमार इकाइयों का पुनर्जीवन किया जाएगा। बीमार और बंद इकाई इस नीति की प्रभावशील अवधि में पुनर्जीवित होती है, तो उन्हें सहायता सुविधा प्रदान की जाएगी।



  • विकास नीति में संयंत्र एवं मशीनरी में अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करने वाली इकाईयों को सहायता दी जाएगी। बंद इकाई के पुनर्जीवन के लिए बैंकरो, वित्तीय संस्थानों की सहायता से एक पैकेज बनाया जाएगा।

 

  • पुनर्जीवन पैकेज तैयार करने की प्रमुख जिम्मेदारी बैंकरों, वित्तीय संस्थानों की होगी। बैंकरों, वित्तीय संस्थानों के परामर्श से बीमार इकाई द्वारा रियायतों का पैकेज प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव बनाया जाकर साधिकार Comety समिति को प्रस्तुत किया जाएगा।



  • एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव अथवा सचिव की अध्यक्षता में बीमार औद्योगिक इकाईयों के पक्ष में पुनर्जीवन पैकेज पर निर्णय लेने के लिए साधिकार Comety समिति का गठन किया जाएगा।

 

  • Comety समिति में प्रमुख सचिव/ सचिव, एमएसएमई विभाग अध्यक्ष,जिस विभाग से बीमार इकाई हेतु रियायत, राहत चाही गई है, उस विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव सदस्य,उद्योग आयुक्त, एमएसएमई विभाग,सदस्य संबंधित बैंक शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक सदस्य, वित्तीय संस्था के शाखा प्रबंधक, प्रभारी अधिकारी, जिसके माध्यम से पुनर्जीवन पैकेज प्रस्तावित होगा सदस्य तथा संयुक्त / उप संचालक, एमएसएमई विभाग सदस्य सचिव होंगे।



  • बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा पुनर्जीवन योग्य बीमार इकाइयों के लिये पुनर्जीवन पैकेज तैयार किया जाएगा। इस पुर्नवास पैकेज में बीमार इकाईयों द्वारा राज्य शासन से सुविधाओं की मांग की जा सकेगी। बीमार इकाईयों के पुनर्जीवन के लिए तैयार किये गये पुनर्जीवन पैकेज में राज्य शासन से चाही जा रही सुविधाओं की मांग साधिकार Comety समिति के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी तथा साधिकार Comety समिति के द्वारा गुण-दोष के आधार पर बीमार इकाई के पक्ष में विभागीय सुविधाओं अथवा अन्य विभाग की सुविधायें संबंधित विभाग की सहमति होने पर स्वीकृत की जा सकेगी।

  • इसी तरह संयंत्र एवं मशीनरी में 10 करोड़ रूपये एवं अधिकतम 50 करोड़ रूपये तक का निवेश करने वाली इकाईयों की सहायता प्रबंधन में परिवर्तन के बाद बंद इकाई को पुनः आरंभ करने पर पिछली स्वीकृत सहायता निरंतर जारी रखने का लाभ प्रदान किया जाएगा।

 

  • इकाई में उत्पादन 1 वर्ष से अधिक समय तक बंद रखने की स्थिति में इकाई को उतनी अतिरिक्त अवधि के लिए सहायता निरंतर प्रदान की जाएगी, जितनी अवधि में उत्पादन बंद था। इकाई के बंद होने की तिथि तक, विभागों, संस्थानों को देय बकाया राशि पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा, अगर बकाया अधिग्रहण से 3 महीने के भीतर एक-मुश्त चुकाना होगा, अन्यथा इस तरह के बकाया को 6 अर्धवार्षिकीय किश्तों में चुकाने के लिए विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।



  • संशोधन, शिथिलीकरण, निरसन नीति के प्रावधानों में किसी बात के होते हुये भी, Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग किसी भी समय बकाए राशि पर ब्याज माफी के निर्णय के लिए गठित Comety समिति की बैठक में संबंधित विभाग, संस्थान जिसका बकाया देय हो, के प्रतिनिधि को अनिवार्यतः आमंत्रित किया जाएगा।

 

  • इस नीति में परिभाषित अपात्र उद्योग उक्त प्रावधानित सुविधाओं/ प्रोत्साहनों के लिए पात्र नहीं होंगे। यदि संयंत्र और मशीनरी में नवीन निवेश इस नीति के प्रावधान अनुसार है, तो इस नीति में पात्रतानुसार नई इकाई के रूप में इकाई को प्रदान की जाएंगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ