src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 04/10/2021 दिन manday

सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 04/10/2021 दिन manday



Chiefminister श्री चौहान 4 अक्टूबर को जल-जीवन मिशन में 1566 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक लागत मिलेंगी अनेक सौगातें

जल जीवन मिशन से प्रदेश की ग्रामीण आबादी को मिलेगा घर में नल से जल

Chiefminister श्री चौहान 4 अक्टूबर को जल-जीवन मिशन में 1566 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक लागत की जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जन-कल्याण और सुराज अभियान में रीवा संभाग को मिलेंगी अनेक सौगातें

जल-जीवन मिशन में 1566 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक लागत की जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे

Chiefminister श्री Shivraj Singh Chouhan जन-कल्याण एवं सुराज अभियान के अंतर्गत सिंगरौली जिले के चितरंगी में 4 अक्टूबर को जल-जीवन मिशन में 1566 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक लागत की जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। Chiefminister श्री चौहान लोक निर्माण विभाग के 39 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर विकास की सौगात देंगे। जल-प्रदाय योजनाओं से सिंगरौली जिले के सिंगरौली, चितरंगी, देवसर और सीधी जिले के धौहनी तथा सिंहावल विधानसभा क्षेत्रों के 3 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन से जल-प्रदाय किया जा सकेगा। इसी क्रम में रीवा संभाग के 200 ग्रामों में 197 करोड़ 6 लाख रूपये लागत की जल-प्रदाय योजनाओं का भी शिलान्यास किया जायेगा। इनसे 94 हजार 214 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। आगामी 30 वर्षों के लिये रूपांकित जनसंख्या के आधार पर इन जल-प्रदाय योजनाओं का सर्वे तथा अनुमान कर कार्य प्रारम्भ किए जा रहे हैं।

जल-प्रदाय योजनाओं के निर्माण का क्रियान्वयन

प्रदेश की पूरी ग्रामीण आबादी को नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन में जल-प्रदाय योजनाओं के निर्माण का क्रियान्वयन निरन्तर जारी है। इन जल-प्रदाय योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में 1428 Schoolऔर 960 आँगनबाड़ी केन्द्रों में भी नल कनेक्शन के जरिए जल पहुँचाने के लिए 33 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत के कार्यों को शामिल किया गया है।

सिंगरौली और सीधी जिले के करीब 700 ग्रामों को लाभ

सिंगरौली और सीधी जिले के करीब 700 ग्रामों के लिए निर्मित की गई इन जल-प्रदाय योजनाओं से लगभग 11 लाख आबादी को लाभ पहुँचेगा। रिहन्द बाँध के जल-स्त्रोत से बनी बैढ़न-एक जल प्रदाय योजना में बैढ़न के 183 एवं चितरंगी के 100 ग्रामों, सोन नदी के जल-स्त्रोत से बैढ़न-दो जल प्रदाय योजना में 184 ग्राम और गोड़ बाँध के जल-स्त्रोत से गोंड देवसर जल-प्रदाय योजना में 206 ग्रामों को शामिल किया गया है।

चार सड़क निर्माण कार्य और लोक निर्माण विभाग के कार्य

Chiefminister श्री चौहान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 20 करोड़ 55 लाख रुपये लागत के चार सड़क निर्माण कार्य और लोक निर्माण विभाग पीआईयू के एक करोड़ 15 लाख रुपये लागत के भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।



Chiefminister श्री चौहान चितरंगी में 17 करोड़ 26 लाख 37 हजार रुपये लागत के चार भवनों का लोकार्पण करेंगे। इनमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई, जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन चितरंगी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन वर्दी शामिल है। Chiefminister श्री चौहान स्व-सहायता समूहों के उत्पादों और जल-जीवन मिशन की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।





जल जीवन मिशन से प्रदेश की ग्रामीण आबादी को मिलेगा घर में नल से जल

Chiefminister श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि ग्रामीण आबादी को पेयजल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की सौगात पूरे राष्ट्र को दी है। मिशन के माध्यम से गाँव-गाँव नलजल योजनाओं के माध्यम से हर घर में नल से शुद्ध जल देना सुनिश्चित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में मिशन में तेजी से कार्य हो रहा है। पिछले 16 माह में कोरोना काल के बावजूद भी मिशन के कार्यों की गति को बनाए रखा गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 3401 ग्राम, 33 हजार 996 आंगनवाड़ी केन्द्रों और 56 हजार 369 स्कूल में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। ग्रामीण आबादी में 41 लाख 79 हजार 60 घरों में नल से जल की व्यवस्था की जा चुकी है।

अब तक लगभग 34 हजार आँगनबाड़ी और 56 हजार से अधिक स्कूल में नल से पेयजल की व्यवस्था

Chiefminister श्री चौहान ने बताया कि मिशन में ग्रामीण आबादी के घरों सहित स्कूल एवं आँगनबाड़ियों में भी पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। लक्ष्य,प्रत्येक ग्रामीण परिवार, आंगनवाड़ी और स्कूल में गुणवत्तापूर्ण और पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। अब तक लगभग 34 हजार आँगनबाड़ी और 56 हजार से अधिक स्कूल में नल से पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है। शेष रहे ग्रामीण परिवारों सहित आंगनवाड़ियों और Schoolमें भी नल से जलापूर्ति के कार्य लगातार जारी हैं। मिशन अंतर्गत योजना निर्माण में जन-भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है, जिससे ग्रामीणों में नलजल योजना में अपनत्व बना रहे।



( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ