src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 03/10/2021 दिन Sunday

सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 03/10/2021 दिन Sunday


सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 03/10/2021 दिन Sunday

1-सायबर सुरक्षा पर जनजागृति के प्रयास हो : राज्यपाल श्री पटेल

2-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीएम राइज स्कूल, सुशासन और अन्य कल्याण योजनाओं की सराहना की

3-होमगार्ड कल्याण संबंधी बैठक मंत्रालय में हुई आयोजित


सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 03102021 दिन Sunday




1-सायबर सुरक्षा पर जनजागृति के प्रयास हो : राज्यपाल श्री पटेल


पीड़ित व्यक्तियों के साथ संवेदनशील व्यवहार जरूरी

राज्यपाल श्री पटेल सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट 2021 समापन समारोह में शामिल हुए



राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सायबर जागरूकता के कार्यों पर विशेष बल दिया जायें। उन्होंने कहा कि शिक्षण पाठ्यक्रमों में सायबर सुरक्षा को विषय के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। जागरूकता शिविरों का आयोजन भी जरूरी है।



श्री पटेल आज प्रदेश पुलिस अकादमी में आयोजित 10 दिवसीय सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट 2021 के समापन-सत्र को संबोधित कर रहे थे। सी.बी.आई. के पूर्व निदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला भी मौजूद थे।



महानिदेशक पुलिस श्री विवेक जौहरी ने बताया कि निरंतर तकनीक के दुरुपयोग से आर्थिक धोखाधड़ी के अपराध बढ़े हैं। सायबर क्राइम के संबंध में थाना स्तर पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि समिट सायबर कानूनों नियमों पर चर्चा के साथ ही सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय में सहयोगी रही है। समिट के दौरान तकनीकी प्रदर्शन के सत्र आयोजित किए गए, जिन में सायबर क्राइम संबंधी टूल और तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया।





यूनिसेफ की प्रतिनिधि श्रीमती मारग्रेट ने नैरोबी से आभासी माध्यम से कहा कि सायबर दुनिया एक गाँव के समान हो गई है। विस्तृत उपयोग के साथ ही दुरुपयोग की घटनायें भी बढ़ रही हैं, जिनसे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। वाईस प्रेसिडेंट क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजी श्री मनोहर कटोच ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अकादमी के उप निदेशक श्री विनीत कपूर ने आभार माना और संचालन सुश्री अनुभा ने किया।





2-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीएम राइज स्कूल, सुशासन और अन्य कल्याण योजनाओं की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi से Chiefminister श्री Shivraj Singh Chouhan ने नई दिल्ली में मुलाकात की

प्रधानमंत्री के साथ किसानों की आय बढ़ाने और अन्य विषयों पर हुई सार्थक चर्चा



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश शासन की सीएम राइज स्कूल योजना, सुशासन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश में टीकाकरण अभियानों की सफलता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री श्री मोदी से Chiefminister श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में मुलाकात की।



Chiefminister श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को सीएम राईज स्कूल योजना से अवगत कराया। उन्हें बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये प्रदेश में 350 विद्यालय खोले जा रहे हैं जो खेल के मैदान, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं जैसी सुविधाओं से संपन्न होगें और विद्यार्थियों के लिये बसों से आने-जाने की सुविधा होगी। साथ ही शिक्षकों का चयन वर्तमान शिक्षकों में से ही परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के इस नये शिक्षा प्रयोग की प्रशंसा की।







3-होमगार्ड कल्याण संबंधी बैठक मंत्रालय में हुई आयोजित




विभाग के डाइंग कैडर के पुनर्जीवन के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही कॉल ऑफ संबंधी विसंगति को दूर करें। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने होमगार्ड कल्याण के लिये आला अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक कर उक्त निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, डीजी होमगार्ड श्री पवन कुमार जैन, एडीजी श्री अशोक अवस्थी, एडीजी होमगार्ड श्री वेदप्रकाश गुप्ता, सचिव गृह श्री रवीन्द्र सिंह एवं जी. श्रीनिवास वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।



गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक में निर्देशित किया कि होमगार्ड के जवान पूर्ण मुस्तैदी और कर्त्तव्यपरायणता के साथ विषम परिस्थिति में कार्य कर रहे हैं। उन्हें शासन स्तर से सभी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायें। वर्ष 2016 के पहले और बाद के होमगार्ड जवानों की भर्ती की विसंगति को दूर करने की कार्यवाही तत्काल करें। सभी जवानों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।



गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि होमगार्ड के डाइंग कैडर संबंधी निर्णय का पुनरीक्षण करने की सभी आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि आपदा प्रबंधन में होमगार्ड के जवानों की प्राथमिक तौर पर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उनकी भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए कॉडर को नियमित करने संबंधी कार्यवाही करना जरूरी है, जिससे कि वे और अधिक मुस्तैदी से कार्य कर सकें। वर्तमान में विभिन्न मोर्चों पर फोर्स की आवश्यकता महसूस की जाती रही है। ऐसी स्थिति में होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित कर पुलिस के जवानों के समान कार्य लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिये अभी प्रदेश में एसडीईआरएफ के पास मात्र 550 का ही फोर्स है। प्रदेश को लगभग 3500 के फोर्स की आवश्यकता है।



गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रदेश में एसडीईआरएफ के लिये प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के लिये केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिये निर्देशित किया। बैठक में महानिदेशक होमगार्ड एवं सुधारात्मक सेवाएँ श्री पवन कुमार जैन ने बताया कि जबलपुर के मंगेली में विभाग के पास उपलब्ध भूमि में प्रशिक्षण का बेहतर केन्द्र बनाया जा सकता है। इससे आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जवानों को प्रशिक्षित कर कौशल उन्नयन किया जा सकता है। प्रशिक्षण केन्द्र के बन जाने से एनडीईआरएफ के जवानों की तरह ही एसडीईआरएफ के जवानों को भी प्रशिक्षित किया जा सकेगा।




( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ