src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक:07/11/2021 अपना नाम चेक करे

CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक:07/11/2021 अपना नाम चेक करे




CM Rise चयन परीक्षा - परीक्षा दिनांक07112021 अपना नाम चेक करे



   म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजाना सी.एम. राइज़ विद्यालय शैक्षणिक रात्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधा युक्त विद्यालयों में विकसित किया जा रहा है।


CM Rise के तहत शिक्षकों से प्राप्त आवेदन के डाटा को PDF उपलब्ध करा दिया गया है जिस शिक्षक ने आवेदन किया था कृपया PDF को चेक करें | CM Rise के तहत जिन शिक्षकों ने आवेदन किया था PDF पोस्‍ट के अन्तिम मे दि गई है आप डाउनलोड कर अपना नाम देख सकते है

जिस शिक्षक ने आवेदन किया था अंतिम कॉलम में वह विषय अंकित किया गया है जिसमें सम्बंधित द्वारा परीक्षा दी जानी है विषय नियुक्ति पर आधारित है | उसी विषय में परीक्षा दी जा सकेगी जिसमें नियुक्ति मिली है| अध्यापन के विषय के आधार पर विषय का चयन नहीं किया जा सकता है |
  •  शिक्षक अपना विषय चेक कर लें नियुक्ति/ पदोन्नति आदेश में दिए गए विषय को ही मान्य किया जायेगा | यदि विषय के सम्बन्ध में कोई परिवर्तन है 

अपना आवेदन कहा भेजे और कब तक  भेजे ?   


 जिस शिक्षक ने आवेदन किया था तो अपना आवेदन अपने नियुक्ति/पदोन्नति आदेश के साथ अभ्यावेदन cmriseselection@gmail.com पर ई-मेल से दिनांक 22.10.2021 तक भेज सकेंगे |

           

आप अधिक जानकारी के लिये यहॉ क्लिक किजिये-



RISE School की पद संरचना कैसी होगी-


CM RISE School Staff के अंतर्गत पदों की तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है –


अ. प्रशासनि‍क पद (School Head)


1. प्राचार्य (Principal) 

2. उप प्राचार्य (Vice Principal)

3. प्रधानाध्यापक माध्यमि‍क सेक्शन (HM Middle)

4. प्रधानाध्यापक प्राथमि‍क (HM Primary)

ब. अकादममक पद (Core Teaching Staff)

1. प्री प्राइमरी शि‍क्षक (Pre Primary Teachers)

2. प्राथममक शि‍क्षक (Primary Teachers)

3. कक्षा 6 से 12 के मिए विषयमान से शि‍क्षक (Subject wise Teachers for Class 6th to 12th) स. सह अकादममक पद (Extra Curricular Staff)

1. लाइब्रेररयन (Librarian)

2. कंप्यूटर शि‍क्षक (Computer Teacher)

3. शारीररक शि‍क्षक (Physical Teacher)

4. प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)

5. संगीत शि‍क्षक गायन, नत्य (Music Teacher Singing, Instrumental, Dance) 6. फाइन आटग / आटग & क्राफ्ट मशक्षक (Fine Art / Art & Craft Teacher)

7. मनोवैज्ञानि‍क (Psychologist)

8. कै‍रि‍यर काउंसलर (Career Counselor)

9. स्पेशल एडुकेटर (Special Educator)

Online Application for CM RISE School (CM RISE School के लिए आनलाईन आवेदन )


CM RISE स्कूि के मिए Vimarsh Portal MP के माध्यम से आनलाईन आवेदन करना है. CM RISE School में विभि‍न्न पदों पर चयन के मिए आनलाईन आवेदन की लि‍क  दी जा रही है. आनलाईन आवेदन के लिए शि‍क्षक की यूनि‍क आई डी आवश्यक है. आवेदन के समय विभि‍न्न जानकारि‍यों के साथ अपना फोटो अपलोड करना होगा. आवेदक इस बात का ध्यान रखे कक आवेदन सबमि‍ट करने के पश्चात सेम्‍पल प्रिन्‍ट दर्ज  की गई जानकारी  को देखा किया सकता है. यदि‍ आवेदन में कोई त्रुटी है तो एडि‍ट बटन पर  क्लिक कर जानकारी अडेट की जा सकती हैं  

CM RISE School आनलाईल आवेदन करते समय निम्‍न जानकारी दर्ज करना आवश्‍यक हैं  

 सी.एम.राईस स्‍कुल  के लिए आवेदन जिस शिक्षक ने आवेदन किया था अंतिम कॉलम में वह विषय अंकित किया गया पी.डी.एफ. डाउनलोड किजीये-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ