Shiksha Portal MP - कक्षा 01 से 12 अध्ययनरत विद्यार्थियों की मैपिंग शत प्रतिशत कैसे करे
सत्र 2021-22 हेतु Samgra Shiksha Portal पर कक्षा 01 से 12 अध्ययनरत विद्यार्थियों की मैपिंग शत प्रतिशत वर्तमान में सत्र 2021-22 हेतु Samgra Shiksha PORTAL पर कक्षा 01 से 12 अध्ययनरत विद्यार्थियों की मैपिंग कार्य की समीक्षा के समय वीसी एवं विभिन्न स्तरों में आयोजित बैठकों में उच्च पदस्थ अधिकारीयों द्वारा नाराजगी जाहिर की जा रही है।
Mapping का कार्य बेहद सरल है और इस कार्य को School के किसी एक व्यक्ति से नहीं करवाकर कक्षावार कक्षाध्यापकों से करवाया जाना चाहिए।शासन ने भी ऐसी वजह से शिक्षा PORTAL पर केवल संस्था प्रमुख या संकुल प्राचार्यों को ही लॉगिन की सुविधा न देकर विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों को अपनी अपनी लॉगिन आईडी से अपनी अपनी कक्षाओं की या अपने अपनेSchool की समस्त कक्षाओं की Mapping करने की सुविधा दी है। सभी अध्यापकों के पास स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध है , आप उनसे अपने स्मार्ट फोन पर कार्य करवा सकते है।
कही पर भी जाने आवश्यता नहीं है। संकुल प्राचार्य / संस्था प्रमुख इस कार्य को किस प्रकार करवा सकते है , स्टेप बॉय स्टेप देखे -
(१) Education Departmentके सभी शिक्षकों को एजुकेशन PORTAL पर लॉगिन के लिए आईडी और पासवर्ड पहले से आबंटित है। उसी पासवर्ड से वे अपनी पे स्लिप डाउन लोड करते है। मैं इसी पासवर्ड और आईडी की बात कर रहा हूँ।
(२) यदि कोई लोक सेवक पासवर्ड भूल गए है तो उसे बड़ी आसानी से रीसेट कर सकते है। इसकी प्रक्रिया सभी शिक्षकों को पता है। यदि किसी को नहीं पता है तो School की किसी भी अन्य शिक्षक से सीखी जा सकती है। संकुल प्राचार्य से संपर्क करके अपना पास वर्ड फिर से री सेट करवाया जा सकता है।
(३) आपको विदित ही है की छात्रवृति का समस्त कार्य शिक्षा PORTAL से होता है।
(४) इस PORTAL का अड्रेस है - shikshaportal.mp.gov.in
(५) ये साइड मोबाइल पर भी खुलती है।
(६) इस साइड पर लॉगिन कीजिये। लॉगिन करने के लिए लॉगिंग Option को क्लिक कीजिये।
(७) जैसे ही आप लॉगिन होंगे। आपके सामने कई लिंक Option दिखेंगे। आपको Admissionमैनेजमेंट को क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको ऊपर फिर लिंक Option दिखेंगे। आपको Admissionपर क्लिक करना है।
(८) यहाँ पर आपको दो Option दिखेंगे। पहला Option न्यू Admissionका दिखेगा। यदि छात्र पहली बार आपके स्कूल में आ रहा है। तो आप उसे इस Option को क्लिक कर Mapping कार्य करें।
(९) यदि छात्र आपके स्कूल में पहले से अध्ययरन रत है तो उसे अगली कक्षा में मेप या कक्षोन्नत करना है तो तो आप प्रमोट स्टूडेंट वाली लिंक को क्लिक कीजिये।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
यहाँ पर एक एक छात्र की बजाए आप एक साथ पूरी कक्षा के छात्रों को एक साथ प्रमोट कर सकते है। आपका समय और श्रम बचेगा। आप अपनेद्वारा किये गए कार्य को रोल लिस्ट Option में जाकर देख सकते है की आपकी Mapping का कार्य दिख रहा है।
इसी प्रक्रिया को Mapping करना कहते है। इस Mapping प्रक्रिया में कितनी भी बार गलती हो जाए उसे सुधारी जा सकती है। डरने घबराने की जरुरत है।
जिस आईडी पास वर्ड से ये Mapping होती है उसका रेकार्ड स्वमेव शिक्षा PORTAL पर अंकित हो जाता है। इसलिए संस्था प्रमुख को यह सोचने की जरूररत नहीं की कक्षा अध्यापक गलती करेगा तो भी उसे जिम्मेदार माना जाएगा।
(१०) इसके बाद छात्र की प्रोफाइल अपडेट होती है और अंत में जाकर प्रकरण को लॉक करने का Option खुलता है। जब प्रकरण लॉक हो जाता है। उसके बाद उसमे सुधार नहीं होता है। उसके पहले गलती होने पर भी सुधारा जा सकता है।
(११) Mapping से सम्बन्धी असंख्य विडिओ यूटुब पर उपलब्ध है उसे देख कर सीखा जा सकता है।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )