मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है वर्तमान में सभी कार्य ऑनलाइन संपन किये जा रहे है जिसे ध्यान रखते हुए छात्रावास अधीक्षकों नुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है .
- मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति विकास विभाग के पत्र क्रमाक कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विकास, मध्य प्रदेश कं/IT/MPTAAS/SCD/76/2021/12938 भोपाल, दिनांक 30/7/२०२० को जारी आदेश में छात्रावासों के अधीक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है .
(कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य विकास, मध्य प्रदेश MPTAAS परियोजना के छात्रावास योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराने के संबंध में। कार्यालय का पत्र क्रमांक/बजट/8808/2021-22/10432 भोपाल दिनांक 23.06.2021)
1-अनुसूचित जाति विभाग की योजनाओं एवं प्रक्रियाओं के कंप्यूटरीकरण परियोजना MPTAASC के छात्रावास योजना अंतर्गत छात्रावासों के अधीक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराने हेतु आवंटन जिलों को जारी किया गया है। इसी अनुक्रम में अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधीक्षकों को टेबलेट क्रय किये जाने हेतु निर्धारित स्पेशिफिकेशन परिशिष्ट-1 पर संलग्न है।
2. समस्त जिला अधिकारी (AC/DO) द्वारा अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावासों में अधीक्षक को टेबलेट क्रय करने हेतु निर्धारित राशि रूपये 10,000/- (रूपये दस हजार मात्र) प्रति छात्रावास के मान से आहरण कर छात्रावासों के वर्तमान में संचालित खाते में उपलब्ध करायी जायेगी। अधीक्षक द्वारा टेबलेट क्रय की कार्यवाही की जायेगी।
3. जिला अधिकारी द्वारा जिले में विभिन्न टेबलेट संबंधी कंपनियों का मेला आयोजित किया जायेगा, जिसकी सूचना जिले द्वारा समस्त छात्रावास अधीक्षकों का पृथक से दी जाये ।
4. जिले में आयोजित मेले से टेबलेट क्रय करने के पश्चात टेबलेट संबंधी आवश्यक जानकारी यथा (Tablet Company का नाम, IMEI no. आदि) संलग्न गूगल शीट में जिला अधिकारी द्वारा मुख्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।
5.छात्रावास अधीक्षकों द्वारा टेबलेट क्रय के उपरांत संलग्न परिशिष्ट-2 अनुसार कार्यवाही की जानी है।कृपया उपरोक्तानुसार टेबलेट का क्रय किए जाने हेतु जिले के समस्त अनुसूचित जाति विकास विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )