सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
आज के मुख्य समाचार के मुख्य बिंदु विस्तृत जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढिये
1-MSME की नई पालिसी का कमाल
2-दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों पर नज़र रखेंगे जिलों के प्रभारी मंत्री
3-महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए सुनहरा मौका
4-ईको-फ्रेंडली मूर्ति निर्माण के लिये दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला
5-शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य : राज्यपाल श्री पटेल
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
1-MSME की नई पालिसी का कमाल
औद्योगिक निवेश में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा:मंत्री श्री Omprakash Sakhlecha
सूक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम से जुड़े नव उद्यमियों ने अपनी इकाइयों की स्थापना के लिए ई-नीलामी से भूखंड लेने में रुचि दिखाई
3 जिलों में 14 गुना बोली आयी,बढ़ाना पड़ी बोली की निर्धारित समय-सीमा
जबकि 11 जिलों में नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई तथा वहाँ भी सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से 7 गुना अधिक कीमत में भूखंड की नीलामी हुई है। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को ई-नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।
इस बीच सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने नीलामी प्रक्रिया में नव उद्यमियों के सकारात्मक रूप में सम्मलित होकर 7 से 14 गुना अधिक में भूखंड क्रय करने पर संतोष व्यक्त किया है। अथक परिश्रम से बनाई गई उद्योग मित्र पालिसी का यह उदाहरण है।
State Govt द्वारा हाल ही में लागू औद्योगिक भूमि तथा आवंटन एवं प्रबंधन नियम-2021 ने State में उद्योगों को लगाने में नव-उद्यमियों के लिए भूखंड की सुगम उपलब्धता से नए द्वार खुले हैं।
अब नव-उद्यमी औद्योगिक क्षेत्रों के अविकसित भूखंड भी ले सकेंगे और अपनी तरह से अपने उद्यम की जरूरत के हिसाब से भूखंडों का विकास और आवश्यक निर्माण कर सकेंगे।
गौरतलब है कि State में एमएसएमई विभाग द्वारा 14 जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन हेतु उपलब्ध 132 भूखंडों की ई-नीलामी शनिवार 21 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की गई थी जो रविवार 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे समाप्त होना थी।
State में वर्तमान नीतियों के कारण निवेशकों में निवेश हेतु जो रुचि और प्रतिस्पर्धा बढ़ी उससे सभी 14 जिलों में निर्धारित समय के बाद भी नीलामी प्रक्रिया जारी रही।शाम 6 बजे तक 11 जिलों में प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है,जिसमें निर्धारित बेस प्राइस से लगभग 7 गुना दरें प्राप्त हुई हैं।
जिन 14 जिलो में यह प्रक्रिया शुरू की गई थी उनमें छिंदवाड़ा, दतिया, कटनी, खरगोन, मुरैना, नीमच, निमाड़ी,रायसेन, रीवा, टीकमगढ़, उज्जैन, छतरपुर,बैतूल एवं शिवपुरी शामिल है। छतरपुर, बैतूल, शिवपुरी में प्रक्रिया जारी है।
सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
2-दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों पर नज़र रखेंगे जिलों के प्रभारी मंत्री
मंत्रि-परिषद की बैठक स्थगित कर मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व
----
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि State Govt की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सितम्बर माह तक State के सभी पात्र नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए प्रथम डोज लग जाए। एक विशेष रणनीति के तहत यह लक्ष्य तय किया गया है। वैक्सीनेशन महाअभियान का द्वितीय चरण अगस्त माह में ही सम्पन्न करने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि State के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 24 अगस्त को होने वाली मंत्रि-परिषद की बैठक स्थगित कर समस्त मंत्रीगण को अपने प्रभार के जिलों में 25 और 26 अगस्त के वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि State में टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। इस समय मध्यState वैक्सीनेशन में देश में दूसरे स्थान पर है। State में अभी तक 4 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज़ लगवा चुके हैं। State में वैक्सीनेशन के लिए पात्र आबादी 5 करोड़ 48 लाख 90 हजार है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जिलों के सामाजिक संगठनों, कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधियों और आमजन से अपील की है कि वे टीकाकरण महाअभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।
राजनैतिक दल भी जनता के हित से जुड़े इस अभियान में अपना रचनात्मक योगदान अवश्य प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय विभागों और विभिन्न पंथों-धर्मों के प्रमुखों से भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है।
सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
3-महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए सुनहरा मौका
मुख्यमंत्री युवा प्रोफेशनल्स कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत
---
52 रिसर्च एसोसिएट्स तथा 6 सलाहकार के पद
नागरिक मुद्दों को हल करें, विकास में भागीदार बनें और भी बहुत कुछ...
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें : http://aiggpa.mp.gov.in/opportunities
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन का अभियान 24 अगस्त से ऑनलाइन पंजीयन 23 अगस्त तक
----
State के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिये State Govt द्वारा 24 अगस्त से प्रतिभा चयन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। टेलेंट सर्च-2021 अभियान में State के खिलाड़ी 23 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की कार्यवाही 9 अगस्त से शुरू की गई थी।
Cheifminister Mr Shivrah singh Chouhan ने भविष्य की खेल प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के लिए 'टैलेंट सर्च 2021' अभियान की घोषणा की है। यह अभियान 24 अगस्त से पूरे State में शुरू होगा। अभियान में खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय से अभियान चलाया जाएगा। अभियान में लगभग 2500 बालक-बालिकाओं का चयन कर State में संचालित अत्याधुनिक संसाधनों से लैस विभिन्न खेल अकादमियों तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स, शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वाडों जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट, योग और मलखंभ में अपना भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में शामिल हो सकेंगे। चयन की प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों के अनुरूप और कोविड संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए की जा रही है।
सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
4-ईको-फ्रेंडली मूर्ति निर्माण के लिये दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला
गणेश एवं दुर्गा पूजा पर्व के दौरान "ईको-फ्रेंडली" मूर्ति निर्माण के लिये 25 एवं 26 अगस्त को वेबिनार के माध्यम से जागरूकता-सह-प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री बृजेश शर्मा ने बताया कि जागरूकता सह-प्रशिक्षण कार्यशाला में ईको फ्रेंडली मूर्ति निर्माण करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण कुशल कारीगरों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यशाला का वेबिनार 25 एवं 26 अगस्त को दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें आमजन भी शामिल हो सकेंगे।
वेबिनार से जुड़ने के लिये 25 अगस्त को वेबिनार
लिंक http://youtu.be/YonM7f7ama4 और 26 अगस्त के वेबिनार की लिंक http://youtu.be/z-x0-NafFSg होगी।
सुप्रभात मध्यप्रदेश - आज की मुख्य खबर ( Breking News) दिनाक 23/08/2021 दिन Monday
5-शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य : राज्यपाल श्री पटेल
राजभवन में मना #रक्षाबंधन_पर्व
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र
---
Governor MP श्री मंगुभाई पटेल को #रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल श्री पटेल ने बहनों को आशीर्वाद व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास के लिए अनिवार्य है।शिक्षित व्यक्ति जो कार्य करता है वह बेहतर होता है।उन्होंने बालिकाओं से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें,अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज के विकास में योगदान दें।
राज्यपाल श्री पटेल को इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहन बी.के. अवधेश, बालिका गृह की प्रियंका एवं सलोनी विश्वकर्मा और एस.ओ.एस. बालग्राम की बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )