src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> Education Poprtal :: हमारा घर - हमारा विद्यालय 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका

Education Poprtal :: हमारा घर - हमारा विद्यालय 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका


हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका में प्रदत्त वर्कशीट/प्रोजेक्ट कार्य वर्कशीट पर किए कार्य का शाला शिक्षकों द्वारा साप्ताहिक मूल्यांकन 



                       राज्य शिक्षा केंद्रा आदेशानुसार   राज्य   शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र./पापु/ LLN/3771 दिनांक 11/08/२०२१ 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका कक्षा-1,2 एवं कक्षा-3,5 तथा कक्षा-6,7,8 हेतु प्रति बच्चे के मान से प्रत्येक छात्र-छात्रा को अगस्त माह के प्रारंभ से हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत अभ्यास हेतु उपलब्ध कराई गई है। जो निम्नुसार है -


  1. प्रयास' अभ्यास पुस्तिका मूल्यांकन वर्कशीट कक्षा -1, 2  'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका  कक्षा 3 4 5  वर्कशीट दी गई हैं। 
  2. अभ्यास पुस्तिका (कक्षा-6,7,8) में अभ्यास हेतु प्रोजेक्ट कार्य व अंग्रेजी हेतु exercise दी गईं हैं।
  3. वर्कशीट/ प्रोजेक्ट कार्य वर्कशीट/एक्सरसाइज पूर्ण करने में मदद- बच्चों द्वारा अपने घर में उपलब्ध बड़े भाई-बहिन/अन्य बड़े से चर्चा कर मदद ली जा सकती है। 


    बच्चों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर वर्कशीट/प्रोजेक्ट कार्य की शिक्षकों द्वारा जांच-मूल्यांकन एवं त्रुटि सुधार कराना

( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
  •  साप्ताहिक न्यूनतम लक्ष्य- प्रति सप्ताह न्यूनतम एक बार सभी बच्चों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर, वर्कशीट, प्रोजेक्ट कार्य, एक्सरसाइज पर किए कार्य का मूल्यांकन एवं त्रुटि सुधार का लक्ष्य रखा जाए।
  •  शिक्षकों द्वारा बच्चे से व्यक्तिशः सम्पर्क की योजना इस प्रकार बनाई की जाए कि एक सप्ताह में न्यूनतम एक बार प्रत्येक बच्चे से अनिवार्यतः सम्पर्क किया जा सके। 
  •  नामांकन अधिक होने की स्थिति में जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हो, उन बच्चों से व्हाट्सअप पर वर्कशीट/अन्य किए कार्य की फोटो ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है और उसे जांचकर ऑनलाइन ही सुधार करके बच्चे को ऑलाइन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही फोन पर बात की जाकर मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। 
  •  प्रत्येक शिक्षक द्वारा अपनी कक्षा के न्यूनतम 5 बच्चों से प्रतिदिन व्यक्तिशः सम्पर्क कर वर्कशीट, एक्सरसाइज, प्रोजेक्ट कार्य एवं मूल्यांकन शीट पर किए गए कार्य का मूल्यांकन किया जाए और बच्चे द्वारा की गई त्रुटियों से बच्चे को अवगत कराया जाए, ताकि बच्चे की त्रुटि में सुधार हो सके। तदनुसार व्यवहारिक रूप से विभिन्नताओं के दृष्टिगत मूल्यांकन किया जाए।
  •   मूल्यांकन हेतु प्रोजेक्ट कार्य का आदर्श उत्तर तैयार करना- शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन से पूर्व स्वयं कक्षा-6,7,8 में दिए प्रोजेक्ट कार्य के आदर्श उत्तर तैयार किए जाएं। इसी आदर्श उत्तर के आधार पर प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन किया जाए और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।

मूल्यांकन के समय विशेष रूप से प्रमुखतः निम्नांकित बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाए

  1.  तथ्यात्मक रूप त्रुटि न हो। भाषा की दृष्टि से वर्तनीगत शुद्धता व स्वच्छ व स्पष्ट लिखा हो।
  2.  चित्रों के सूक्ष्म अवलोकन एवं उसके आधार पर बातचीत, संख्याओं की पहचान एवं समझ। 
  3. वस्तुओं के अंतर्संबंध, अनुमान, कल्पना तथा पैटर्न की समझ ।
  4. पर्यावरण के प्रति चेतना तथा संवेदनशीलता। 
  5. प्रत्येक बच्चे की समस्त वर्कशीट/ प्रोजेक्ट कार्य आदि को शाला अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखा जाए।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ