"मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-2021"
शासन,
प्रदेश के शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सर्वोत्कृष्ट स्वप्रेरक/ नवाचार विचार (Best Initiatives/Innovative Ideas) के
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्थापित "मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2007" हेतु नियमों में निर्धारित
अर्हता की पूर्ति किए जाने पर नीचे दिये गए प्रारुप में आवेदन पत्र आंमत्रित करता हैं।
1-यह पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष के ठीक पूर्व के वित्तीय वर्ष (अर्थात 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021) में किए गए कार्य/कार्यो के लिए प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार व्यक्ति/समूह / संस्था तीनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार के स्थान पर व्यक्ति (Individual)/दल (Team)
संस्था/ (Institution) की एक ही श्रेणी में उपयुक्त प्रविष्टियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
इन पुरस्कारों की दो श्रेणियां एवं राशि निम्नानुसार होगी:
(1)
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी "क"- 10
पुरस्कार प्रत्येक के लिए पुरस्कार राशि रू0
1,25,000 (रू0 एक लाख पच्चीस हजार एवं प्रशस्ति-पत्र) यह पुरस्कार ऐसे प्रतिभागी जिनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण प्रदेश,
परिक्षेत्र अथवा एक से ज्यादा जिलों में विस्तारित हो,
के लिए प्रदान किया जावेगा.
(2) मुख्यमंत्री
उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी "ख"-15
पुरस्कार प्रत्येक के लिए पुरस्कार राशि रू0
1,25,000 (रू0 एक
लाख पच्चीस हजार एवं प्रशस्ति-पत्र) यह पुरस्कार ऐसे प्रतिभागी जिनका कार्यक्षेत्र कोई जिला विशेष हो,
के लिए प्रदान किया जावेगा.
टिप्पणी :- श्रेणी "क" के प्रतिभागी अपने आवेदन-पत्र संबंधित प्रशासकीय विभाग के प्रमुख को कार्यालय प्रमुख के माध्यम से एवं श्रेणी "ख" के प्रतिभागी अपने आवेदन-पत्र कार्यालय प्रमुख के माध्यम से संबंधित संभागायुक्त को विज्ञापन प्रकाशित होने के दिनांक से 30 दिवस की समयावधि में दो प्रतियों में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी www.gad.mp.gov.in/samman.htm पर प्राप्त की जा सकती है ।
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21
(01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021)
आवेदन का प्रारूप पुरस्कार किस श्रेणी हेतु है ( कृपया / करें)
(1)
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी "क"
(i) व्यक्ति (Individual)
(ii) अधिकारियों/कर्मचारियों के दल (Team) हेतु
(iii) संस्था (Institution)
हेतु (2) मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार श्रेणी "ख"
_(i). व्यक्ति (Individual)
(ii) · अधिकारियों/कर्मचारियों के दल (Team) हेतु
(iii) संस्था (Institution)
हेतु वर्ग जिसके अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है ( कृपया - करें) राज्य शासन द्वारा चिन्हित प्राथमिकता वाली योजनाओं/परियोजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु किए गए नवाचार युक्त उत्कृष्ट योगदान हेतु। पर्यावरण संरक्षण,
शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य,
महिला बाल विकास आदि विषयों तथा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हित संरक्षण या प्रगति पर केन्द्रित अनुभव पहल हेतु। ऐसा उत्कृष्ट उपक्रम,
जिसमें प्रक्रियाओं में व्यवस्थित बदलाव से लोक सेवा प्रदायगी व्यवस्था दक्ष अथवा/व भ्रष्टचार मुक्त हुई हो या संस्थागत सृदृढ़ीकरण हुआ हो,
के लिए. अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी व प्रोत्साहित करने वाला सेवा अथवा. नेतृत्व के उत्कृष्ट उपक्रम के लिए. आपतकालीन परिस्थितियों-यथा बाढ़,
भूकंप, प्राकृतिक, आपदा,
व्यापक प्रभाव वाली दुर्घटना आदि के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए.
आवेदक का विवरण:
(1)
अधिकारी का नाम/पदनाम/कार्यालय एवं विभाग (हिन्दी एवं अग्रेजी में) (व्यक्ति (Individual)/अधिकारियों/कर्मचारियों के दल (Team)/संस्था (Institution) पुरस्कार हेतु)
(2)
सेवा मे नियुक्ति दिनांक
(3)
वर्तमान पदस्थापना (पूर्ण पता/टेलीफोन नम्बर आदि सहित) . (4) संस्था (Institution) का नाम पता (हिन्दी एवं अग्रेजी में) . . उत्कृष्ट कार्य पर टीप (500 शब्दों में)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )