src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> मध्य प्रदेश के सीएम राइज (CM RISE) विद्यालयों में प्राचार्य ,उप प्राचार्य सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन

मध्य प्रदेश के सीएम राइज (CM RISE) विद्यालयों में प्राचार्य ,उप प्राचार्य सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन

मध्य प्रदेश के सीएम राइज (CM RISE) विद्यालयों में प्राचार्य ,उप प्राचार्य सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन 



मध्य प्रदेश के सीएम राइज (CM RISE) विद्यालयों में प्राचार्य ,उप प्राचार्य सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन


प्रदेश के सीएम राईज विद्यालयों में शीघ्र होगी विभागीय नवीन भर्तियां


(Advertisement for appointments to various posts including Principal, Vice Principal in CM RISE schools of Madhya Pradesh)


आप अधिक जानकारी के लिये यहॉ क्लिक किजिये-

// विज्ञापन//


म.प्र. शासन की महत्वाकांक्षी योजाना सी.एम. राइज़ विद्यालय शैक्षणिक रात्र 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधा युक्त विद्यालयों में विकसित किया जा रहा है। इन विद्यालयों की प्रमुख विशेषतायें निम्नानुसार है:

1. विद्यालय के वृहद तथा सर्वसुविधा युक्त केम्पस में कक्षायें KG से 12वीं तक संचालित होंगी।
 2. हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था।
 3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था।
 4. विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर/योग/ खेल/म्यूजिक/नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था ।

उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर (पूर्व प्राथमिक/ प्राथमिक, माध्यमिक, हाई / हायर सेकेण्डरी) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।


यदि आप स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में शिक्षक है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आप के लिये है।

 विस्तृत विज्ञापन तथा शर्ते, आवेदन करने की प्रक्रिया www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है। जो निम्‍न हैं-

अन्तिम तिथि एवं पूर्व से कार्यरत शिक्षक के लिये विक्ल्‍प 

 १-ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनाँक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे। 

२-चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा।


नोट:- स्कूल शिक्षा/जनजातीय कार्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र



( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ