src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> सुपर-100 योजना वर्ष 2021 प्रवेश प्रक्रिया Super-100 Scheme

सुपर-100 योजना वर्ष 2021 प्रवेश प्रक्रिया Super-100 Scheme


Super-100 Scheme वर्ष 2021 अन्तर्गत तथा प्रवेश प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश। 

Super-100 Scheme वर्ष 2021 अन्तर्गत तथा प्रवेश प्रक्रिया संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश।


हाई School परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में परिस्थितिजन्य विलंब के दृष्टिगत सुपर-100 योजनांतर्गत वर्ष 2021 हेतु चयन परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु आवेदन, चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया मधयप्रदेश के सकुल शिक्षा विभाग द्वारा कि जा रही है .


कोविड-19 के संक्रमण के खतरे, विद्यालयों के बंद रहने तथा हाई School परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में परिस्थितिजन्य विलंब के दृष्टिगत सुपर-100 योजनांतर्गत वर्ष 2021 हेतु चयन परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका है। सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु आवेदन, चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया निम्नानुसार रहेगी :



आवेदन की प्रक्रिया :




1-शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत् जिन विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई School परीक्षा, प्रवेश 2021 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है, वे सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु पात्र रहेंगे।

1.2 Super-100 Scheme वर्ष 2021 में चयन हेतु कुल 356 सीटें होंगी। Bhopal में गणित संकाय के लिए 25 एव विज्ञान संकाय के लिए 25 अतिरिक्त सीटें रहेंगी। इन सीटो का विवरण निम्नानुसार है:

1.2.1 गणित संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होने हाई School बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन गणित संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हे इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा, जे.ई.ई की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।

1.2.2 जीव विज्ञान संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होने हाई School बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन जीव विज्ञान संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हे मेडीकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा, नीट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।

1.2.3 वाणिज्य संकाय हेतु आवेदन करने वाले ऐसे शासकीय विद्यालयों के 102 इच्छुक विद्यार्थी, जिन्होने हाई School बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हुए, का चयन वाणिज्य संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथा इन्हे चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा सी.ए.-फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।

1.3 ऐसे पात्र विद्यार्थियों की List तथा सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया, विमर्श पोर्टल के जिला शिक्षा और संबंधित स्कल के प्राचार्य के लॉगइन में उपलब्ध किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सनिश्चित करें, कि इस List के अनुसार प्राचार्य अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को Super-100 Scheme वर्ष 2021 अन्तर्गत चयन हेतु इच्छानुसार आवेदन भरने के लिए सूचित करे।

1.4 प्राचार्य यह सुनिश्चित करे, कि आवेदन हेतु इच्छुक विद्यार्थी मय अभिभावक की सहमति/असहमति के प्रपत्र भरकर विमर्श पोर्टल पर अपलोड करें।

1.5- विद्यार्थी द्वारा Super-100 Scheme वर्ष 2021 में चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 16/08/2021 से 25/08/2021 तक भरें जा सकते है। प्रवेश प्रक्रिया का गतिविधि कलेण्डर संलग्नक-2 पर है।

( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

चयन की प्रक्रिया :


2.1 Super-100 Scheme वर्ष 2021 अन्तर्गत सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, Bhopal में कुल 203 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 203 सीटों में 76 सीट (25 अतिरिक्त सीटें उत्कृष्ट विद्यालय के लिए) गणित विषय सूमह हेतु, 76 सीट जीव विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह हेतु रहेंगी। इसी प्रकार शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इन्दौर में 153 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 153 सीटों में 51 सीट गणित विषय सूमह हेतु, 51 सीट जीव विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह हेतु रहेंगी।

2.2 चयनित विद्यार्थियों को उक्त विद्यालयों में छात्रावासी के रूप में कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जा कर कक्षा 11वीं और तत्पश्चात कक्षा 12वीं में अध्ययन की निःशुल्क Facility दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को छात्रावास, भोजन, अध्ययन की Facility भी निःशुल्क रहेगी।

 2.3 संबंधित Schoolके प्राचार्य उक्त्त List में शामिल पात्र विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने हेतु सूचित करेंगे। सूचित करते समय Super-100 Scheme और उसके लाभ को विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को संलग्नक-1 में दिये बिन्दु अनुसार समझायेंगे और उन्हें सपर-100 योजना हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पात्र विद्यार्थियो । संलग्नक-1 की प्रति अनिवार्यता प्राप्त करायेंगे। 

3. संबंधित School के प्राचार्य इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र में निम्नानुसार को अनिवार्यतः भरवाना सुनिश्चित करेंगे :


3.1 वे तीन विषय समूह (गणित/जीव विज्ञान/वाणिज्य) में से किस एक विषय समूह को चुनना चाहते हैं। 3.2 वे प्रवेश की स्थिति में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, Bhopal एवं शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इन्दौर में से किस विद्यालय में प्रवेश को प्रथम प्राथमिकता और किस विद्यालय में प्रवेश को द्वितीय प्राथमिकता देना चाहते हैं।

3.3 यदि प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम प्राथमिकता वाले विद्यालय में पहले ही सारी सीट भर जाती हैं और उसमें विद्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो ऐसे विद्यार्थी को दूसरी प्राथमिकता वाले विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, इसके संबंध में विद्यार्थी की सहमति/असहमति।

3.4 विद्यार्थी द्वारा चयनित उपरोक्त विषय/School में Super-100 Scheme अन्तर्गत छात्रावासी के रूप पर प्रवेश लेने हेतु उनके अभिभावक की सहमति/असहमति।

4 संबंधित जिलो में समय-सीमा में चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया के लिए संपूर्ण दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी का होगा । जिले के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा इस ल अधिकारी होगें।

अतः इस पत्र की प्रति समस्त संबंधित प्राचार्यो को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, और संलग्न गतिविधि कलेण्डर (संलग्नक-2) में दिये अनुसार समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

सुपर-100 योजना, 2021: प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों की दी जाने वाली जानकारी




आवेदन की प्रक्रिया :


1.1 शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कल परीक्षा प्रवेश 2721 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है, वे सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु पात्र रहेंगे।

1.2 Super-100 Scheme वर्ष 2021 में चयन हेतु कुल 356 सीटें होंगी।

1.1.1. गणित संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छक विद्यार्थी, जिन्होने हाईकल बार्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन गणित सकाय में छात्रावासी के रूप में इन्हे इंजीनियरिंग हेत प्रतियोगी परीक्षा, जेईई की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्टित काचिन संस्थान द्वारा दिलाई जाएगी।

1.1.2. जीव विज्ञान संकाय हेतु आवेदन करने वाले शासकीय विद्यालयों के ऐसे 127 इच्छक विद्यार्थी, जिन्हाने हाईस्कल बोर्ड परीक्षा 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो, का चयन जीव विज्ञान संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हत किया जाएगा तथा इन्हे मेडीकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा, नीट की तैयारी हेतु नि. शुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्टित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।

1.1.3. वाणिज्य संकाय हेतु आवेदन करने वाले ऐसे शासकीय विद्यालयों के 102 इच्छक विद्यार्थी जिन्दा हाईल्य

: 2021 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हुए, का चयन वाणिज्य संकाय में छात्रावासी के रूप में प्रवेश हेतु किया जाएगा तथ इन्हे चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु प्रतियोगी परीक्षा सी.ए.-फाउंडेशन की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा दिलाई जाएगी।

1.2. ऐसे पात्र विद्यार्थियों की List तथा सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया, विमर्श पोर्टल के संबंधित Schoolके प्राचार्य के लॉगइन में उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी मय अभिभावक की सहमति/असहमति के प्रपत्र भरकर विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर विद्यार्थी द्वारा Super-100 Scheme वर्ष 2021 में चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 16/08/2021 - 25/08/202 तक भरे जा सकते है।

2. चयन की प्रक्रिया :


2.1. Super-100 Scheme वर्ष 2021 अन्तर्गत सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, Bhopalमें कुल 203 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 203 सीटों में 76 सीट गणित विषय सम्ह हे . . विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह हेतु रहेंगी। इसी प्रकार शासकीय नलकमाध्यमिक विद्यालय, इन्दौर में 153 सीटों पर विद्यार्थियों को चयन उपरान्त प्रवेश दिया जाएगा। इन 153 सीटों में 51

सीट गणित विषय समह हेतु, 51 सीट जीव विज्ञान विषय समूह हेतु और 51 सीट वाणिज्य विषय समूह

2.2. चयनित विद्यार्थियों को उक्त विद्यालयों में छात्रावासी के रूप कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जा कर कक्षा 11वीं और तत्पश्चात कक्षा 12वीं में अध्ययन की निःशुल्क Facility दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को छात्रावास, भोजन, अध्ययन की Facility भी निःशुल्क रहेगी।

3. संबंधित School के प्राचार्य इच्छुक विद्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र में निम्नानुसार को अनिवार्यतः भरदाना सुनिश्चित करेंगे :

3.1, वे तीन विषय समूह (गणित/जीव विज्ञान/वाणिज्य) में से किस एक विषय समूह को चुनना चाहते हैं। 3.2, वे प्रवेश की स्थिति में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, Bhopal एवं शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इन्दौर में से किस विद्यालय में प्रवेश को प्रथम प्राथमिकता और किस विद्यालय में प्रवेश को द्वितीय प्राथमिकता देना चाहते हैं।

3.3 यदि प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम प्राथमिकता वाले विद्यालय में पहले ही सारी सीट भर जाती हैं और उसने पिटा को प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो ऐसे विद्यार्थी को दूसरी प्राथमिकता वाले विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. इसके सबद -विद्यार्थी की सहमति/असहमति।

3.4. विद्यार्थी द्वारा चयनित उपरोक्त विषय/Schoolमें Super-100 Scheme अन्तर्गत छात्रावासी के रूप पर प्रवेश लेने हेतु उनके अभिभावक की सहमति/असहमति।

( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

गतिविधि कैलेण्डर


1-दिनांक 16/08/2021

इस पत्र की प्रति को समस्त संबंधित विद्यालयो क । जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त प्राचार्यो को उपलब्ध कराना । जिला परियोजना समन्वयक.

2-दिनांक 16/08/2021

Super-100 Schemeमें चयन हेतु आवेदन भरने के पात्र लोक शिक्षण संचालनालय विद्यार्थियों के नामों की List तथा सुपर-100 वर्ष 2021 हेतु चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया, विमर्श पोर्टल के जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित School के प्राचार्य के लॉगइन में अपलोड की जाना।

3- दिनांक 17/08/2021

संबंधित Schoolके प्राचार्य द्वारा पात्र विद्यार्थियों को आवेदन-पत्र भरने हेतु सूचित करना

4- दिनांक 16/08/2021 से दिनांक 18/08/2021

सूचित करते समय वे Super-100 Scheme और उसके लाभ को विस्तृत रूप से विद्यार्थी को संलग्नक-1 में दिए गए बिन्दुओं को समझना और उन्हें Super-100 Scheme हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित करना.

4- दिनांक 16/08/2021 से दिनांक 15/08/2021

इच्छुक पात्र विद्यार्थियों से आवेदन पत्र भरवाना।





( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )