'रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) कक्षा 10वीं एवं 12वीं
1 योजना का नाम - आर.जे.एन. स्पेशल (RIN-S)
2 योजना का क्रियान्वयन :- राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा किया जावेगा।
3 योजना के लाभार्थी -
3.1 कक्षा 10वीं हेतु - वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वीं हेतु नामांकित
विद्यार्थी।
3.2 कक्षा 12वीं हेतु - वर्ष 2018-19 में माध्यमिक शिक्षा मंडल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
अथवा वर्ष 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 11वीं हेतु नामांकित विद्यार्थी ।
3.3 कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो मूल्यांकन में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं है।
4 पाठ्यक्रम - कक्षा 10वीं एवं 12वीं हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2020-21 के लिए जारी किया गया ब्लूप्रिंट एवं पाठ्यक्रम के आधार पर इन विशेष परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों के प्रश्न पत्र 100 अंकों के होंगे।
5 परीक्षा केन्द्र - प्रत्येक जिला केन्द्र के शासकीय/अशासकीय विद्यालय जो ओपन बोर्ड/माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के केन्द्र रहे हों वहीं केन्द्र इस परीक्षा के लिए भी उपयोग में लाये जायेंगे।
6 परीक्षा तिथि एवं समय - कक्षा 10वीं एवं 12वीं की विशेष परीक्षाएं जैसा शासन निर्देश करेगा तद्नुसार आयोजित की जावेगी। दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 से अपरान्ह 5:00 बजे तक रहेगा। नोट :- यदि RJN-S योजना अंतर्गत श्रेणी/अंक सुधार होता है तो परीक्षार्थी को माघ यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदत्त वर्ष 2020-21 की मूल अंकसूची ओपन बोर्ड कार्यालय में समर्पित करने पर ही नवीन उत्तीर्ण अंकसूची प्रदान की जावेगी।
रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) कक्षा 10वीं एवं 12वीं pdf
7 परीक्षा समय सारणी - पृथक से घोषित की जायेगी। 8 परीक्षा शुल्क - रूक जाना नहीं योजनानुसार ही रहेगा 9 परीक्षा का माध्यम – हिन्दी एवं अंग्रेजी.
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )