IFMIS पर शासकीय सेवकों के जुलाई 2021 एवं जनवरी 2022 की वेतनवृद्धि लगाने की प्रक्रिया।
पत्र क्रमांक - वित्त विभाग का परिपत्र क्रमांक 1259/2021/नियम/चार दिनांक 26/07/2021
वित्त विभाग द्वारा शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 की वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से और जुलाई 2021 की वेतनवृद्धि का नियमानुसार भुगतान करने संबंधी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
उक्तानुसार वेतनवृद्धि IFMIS में प्रदान करने के लिए सुविधा DDO Admin के लॉगिन पर उपलब्ध करायी गई है। पूर्ण प्रक्रिया निम्नानुसार है:
1. आहरण एवं संवितरण अधिकारी के IFMIS लॉगिन से Service Matter Module पर Click करें। Pay related अंतर्गत "Yearly Increment" Screen को Open करें।
2. Yearly Increment Screen पर शासकीय सेवकों की सूची प्रदर्शित होगी जिसमें पहले वर्तमान मूलवेतन तथा वेतनवृद्धि के पश्चात का वेतन प्रदर्शित होगा एवं आगामी वेतन वृद्धि तिथि जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 प्रदर्शित होगी।
3. स्क्रीन मे प्रदर्शित शासकीय सेवकों मे से जिन शासकीय सेवकों को वेतनवृद्धि प्रदान की जाना है, को चयन कर सबमिट करें।
4. 1/2 घंटे पश्चात जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 की वेतनवृद्धि save जाएगी एवं सूची मे शासकीय सेवक की आगामी वेतन वृद्धि तिथि जुलाई 2021/जनवरी 2022 प्रदर्शित होगी |
5. जुलाई 2021 के वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए पुन: शासकीय सेवकों को select कर submit करें| आधे घंटे बाद जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि save होकर सूची मे से शासकीय सेवक का नाम हट जाएगा|
6. Yearly Increment Screen पर ही हाइपर लिंक "Yearly Increment Status Report" उपलब्ध है जिससे शासकीय सेवकों की वेतनवृद्धि की अद्यतन स्थिति देखी जा सकती है।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )