उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम मौका !
मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू है शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया लगभग पुर्ण हो चुकी है किंतु कूछ अभ्यर्थियों किसी कारण से दस्तावेज अपलोड नही किये है उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है !
शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया के लिए दस्तावेज अभ्यर्थियों द्वारा MPONLINE के माध्यम से अपलोड किए जावेंगे!
उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की सीधी भर्ती के प्रावधिक चयन या प्रतीक्षा-सूची के जिन अभ्यर्थियों ने एक भी दस्तावेज अपलोड नहीं किये हैं, !
--//उन्हें 29, 30 जून और एक जुलाई 2021 तक वैध दस्तावेज अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा इन तिथियों में एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड किये जायेंगे,
उनका दस्तावेज सत्यापन चयनित जिले के सत्यापन केन्द्र पर 5 जुलाई 2021 को किया जायेगा। संबंधित अभ्यर्थी मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर सत्यापन अधिकारी से दस्तावेज सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें
अन्यथा अभ्यर्थिता स्वतः निरस्त मानी जायेगी।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )