विभाग अंतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की असामयिक मृत्यु होने पर उनके आश्रित के नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान एवं नियम कया है
:-लेख पूरा पढ़े आवेदन के लिए लिंक नीचे दी गई है,,👇
POST CONTENT
1-कौन लाभार्थी होगा
२- आवेदन कैसे करे
३-मोबाइल नबंर न होने की स्थिति में क्या करे
४-आवश्यक योग्यता क्या है
५- ऑनलाइन आवेदन न होने की स्थिति में आवेदन कहाँ जमा कर
६-आवश्यक दस्तावेज कौन से होंगे
संबंधित आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं जिनका निराकरण विभिन्न स्तरों पर संबंधित कार्यालयों द्वारा शासकीय नियमानुसार किया जाता है
१-अनुकंपा नियुक्ति संबंधित सभी प्रकरणों के पारदर्शी रूप से समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने एवं साथ ही सभी प्रकरण की अद्यतन स्थिति के संबंध में विभिन्न स्तरों पर मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अनुकंपा नियुक्ति प्रबंधन प्रणाली विकसित की गई है
२- माननीय राज्य मंत्री जी स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 16 2021 को 11:00 बजे इस प्रणाली का वर्चुअल शुभारंभ किया गय भविष्य में अनुकंपा नियुक्ति संबंधित आदेश संबंधित सक्षम अधिकारी के द्वारा पोर्टल पर प्राप्त किए जाएंगे पुराने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा सात दिवस में पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे
नवीन आवेदकों द्वारा किए जाने वाले आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे
3 आवेदकों को आवेदन पोर्टल पर प्रस्तुत करने में कठिनाई होने पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी आवेदकों से आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त कर पोर्टल पर ऑनलाइन करेंगे
4 अनुकंपा नियुक्ति संबंधित आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की मॉनिटरिंग इसी प्रणाली के माध्यम से की जाएगी इस ऑनलाइन प्रक्रिया को अद्यतन रखा जाएगा भविष्य में प्रकरण की विभिन्न स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु इस प्रणाली को और अधिक शरण बनाया जाएगा इस प्रणाली को के माध्यम से आवेदन दर्ज करने के लिए मैन्युअल पीडीएफ उपलब्ध कराया गया है जिसे आप देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
५- आवेदन करने के लिए दो विकल्प होंगे आवेदक स्वयं ऑनलाइन कर सकता है या आवेदन करने में कोई कठिनाई हो रही हो तो आवेदक हार्ड कॉपी में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन दे सकता है
यदि आवेदक स्वयं ऑनलाइन करना चाहता है तो सर्वप्रथम पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर होना आवश्यक है यदि मोबाइल नंबर परिवर्तित हो गया है तो मोबाइल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अपडेट कराया जाएगा
अनुकंपा नियुक्ति : विशिष्ट बिंदु
- अध्यापक संवर्ग के लिए अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में पूर्व प्रावधान के अनुसार आवेदक का D.Ed. / B.Ed. के साथ ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण’ होना आवश्यक है,
- अब अध्यापक संवर्ग से नवीन कैडर में नियुक्ति के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए "भर्ती नियम 2018 के प्रावधानों के अधीन नियुक्त किये गये शिक्षकों की शासकीय सेवा में रहते हुए निधन होने पर तत्समय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रभावशील अनुकंपा नियुक्ति की नीति के अनुसार पात्रता होगी"
- उक्त प्रणाली के माध्यम से समस्त संबंधित कार्यालयों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्रों को पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत आवेदन पत्र में कमी होने या नियमानुसार पात्रता न होने के कारण कार्यालय द्वारा प्रकरण के लंबित/निरस्त होने की स्थिति में उसका विस्तृत विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जावेगा।
- जिससे कि प्रकरण लंबित/निरस्त होने के कारणों की जानकारी आवेदक एवं वरिष्ठ कार्यालय को मिल सकेंगी तथा प्रकरण के निराकरण में सुगमता आवेगी।
- समस्त कार्यालयों द्वारा नियमानुसार पात्रता रखने वाले सभी प्रकरणों के विरूद्व जारी किये गये समस्त अनुकंपा नियुक्ति आदेशों का विवरण तथा आदेश की स्केण्ड प्रति भी पोर्टल पर अपलोड की जावेगी जिससे कि सभी स्तरों पर प्रकरण की अद्तन स्थिति प्राप्त हो सकेंगी।
- अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रकरणों की सूची, निरस्त/लंबित होने का कारण, वर्तमान स्थिति, नियुक्ति आदेश पोर्टल पर आवेदक एवं जन सामान्य के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहेगें।
- संबंधित आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने लिकं
- प्रणाली के सफल क्रियान्वयन से प्रकरणों का तय समय सीमा में त्वरित निराकरण किया जाकर दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को लाभ सुनिश्चित हो सकेगा । अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में समय-समय जारी मध्यप्रदेश शासन के नियम-निर्देश भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
- इस प्रणाली के प्रारंभ होने के पश्चात शिक्षकों/कर्मचारियों को अपना आवेदन संबंधित कार्यालयों को मैन्युअल रूप से प्रस्तुत न करते हुये इस प्रणाली के तहत ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी ।
- आवेदक के लिए ट्रेकिंग हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसका प्रिंट आउट संबंधितों द्वारा लिया जा सकेगा।
( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)
0 टिप्पणियाँ
(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )