src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार होगा

कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार होगा


     कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार होगा

कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी का परीक्षा परिणाम कैसे तैयार होगा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल


राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित होने वाली कक्षा बारहवीं की परीक्षा को कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार करने का निर्णय लिया है!

सीबीएसई परीक्षा में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम छात्र द्वारा दी गई परीक्षा कक्षा दसवीं कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया जाएगा किंतु मध्यप्रदेश में शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्रों का रिवीजन टेस्ट एवं अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी !




कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा भी कोविड-19 की वजह से नहीं हो पाई थी जिस कारण मध्यप्रदेश में छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी करने में कठिनाई हो रही थी !

मध्य प्रदेश सरकार ने अंततः यह निर्णय लिया कि इस सत्र में दर्द छात्रों के द्वारा उनके द्वारा दी गई कक्षा दसवीं के परीक्षा के आधार पर ही कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जावेगा !

परीक्षा परिणाम उनके द्वारा दी गई परीक्षा के आधार पर बेस्ट फाइव आधारित परीक्षा परिणाम को आधार मानते हुए शैक्षिक सत्र 20 21 में कक्षा 12वीं में बैठे छात्रों का परीक्षा परिणाम बनाया जाएगा!

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रथक से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है!

कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 मण्डल के आदेश दिनांक 02 जून 2021 द्वारा निरस्त की गई है। परीक्षायें निरस्त किये जाने के फलस्वरुप परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु निम्न मापदण्ड अपनाये जावेंगे।

अ- परीक्षा वर्ष 2021 कक्षा 12वीं की नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र भरने वाले।

ब-समस्त छात्रों को उनकी कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 05 विषय के विषयवार अंकों के अधिभार के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जावेगा।

स-नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षा के किसी भी छात्र को अनुर्तीण नहीं किया जावेगा।

द- कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पृथक से जारी की जावेगी।

ई -मण्डल द्वारा निर्धारित मापदण्ड के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम से यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहता है तो कोविड-19 के संकटकाल की समाप्ति उपरान्त राज्य शासन की अनुमति से आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा।

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी है कमेंट करके जरूर बताएं!


( आप यह जानकारी हमारे Web pege https://www.youngyouthindiacareerknowlege.com OR YOUNG YOUTH INDIA CAREER KNOWLEDGE पर देख रहे है पोस्ट पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तो में शेयर करें ताकि अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके । और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ